Last Updated:
Kannappa Song : फिल्म ‘कन्नप्पा’ का पहला गाना ‘शिव शिव शंकर’ रिलीज हो चुका है. लोगों को गाना बहुत पसंद आ रहा है. इसे श्री श्री रविशंकर ने लॉन्च किया है. यह पहली बार है जब श्री श्री रविशंकर किसी फिल्म के संगीत र…और पढ़ें
फिल्म ‘कन्नप्पा’ 25 अप्रैल को रिलीज होगी.
हाइलाइट्स
- ‘कन्नप्पा’ का पहला गाना ‘शिव शिव शंकर’ रिलीज हुआ.
- श्री श्री रविशंकर ने गाना लॉन्च किया.
- गाने को जावेद अली ने गाया और स्टीफन देवसी ने संगीत दिया.
नई दिल्ली: फिल्म ‘कन्नप्पा’ का पहला गाना ‘शिव शिव शंकर’ रिलीज हो गया है, जिसे श्री श्री रविशंकर ने बंगलुरु स्थित अपने आश्रम में लॉन्च किया. इवेंट में ‘कन्नप्पा’ के निर्देशक मुकेश कुमार सिंह, एक्ट्रेस सुमालता, डॉ. मोहन बाबू, संगीत निर्देशक स्टीफन देवसी और गीतकार रामजोगया शास्त्री सहित अन्य हस्तियां शामिल हुईं. गाना के जरिये भक्त ने शिव भगवान के प्रति अपनी आस्था और प्रेम को बयां किया है.
प्रोडक्शन टीम ने आभार जताते हुए एक बयान जारी किया, जिसमें कहा, ‘श्री श्री रविशंकर गुरुजी ने हमारे पहले गाने को लॉन्च किया, जो हमारे लिए एक आशीर्वाद की तरह है.’ ‘कन्नप्पा’ के निर्माता डॉ. मोहन बाबू ने भी गाने के लॉन्च के बारे में अपने विचार बयां किए. उन्होंने कहा, ‘श्री श्री रविशंकर गुरुजी ने इस पवित्र गीत को लॉन्च किया, जो सम्मान की बात है. ‘कन्नप्पा’ भगवान शिव से गहराई से जुड़ी एक फिल्म है और यह पल हमारी जर्नी में आध्यात्मिकता का एहसास करता है.’
‘शिव शिव शंकर’ के हिंदी वर्जन को जावेद अली ने गाया है और स्टीफन देवसी ने संगीत दिया है. ट्रैक के बोल शेखर अस्तित्वा ने लिखे हैं. ‘कन्नप्पा’ में विष्णु मांचू ने ‘कन्नप्पा’ की भूमिका निभाई है, जबकि प्रीति मुकुंदन, मोहन बाबू, आर सरथकुमार, अर्पित रांका, कौशल मंडा, राहुल माधव, देवराज, मुकेश ऋषि, ब्रह्मानंदम, रघु बाबू और मधु सपोर्टिंग रोल में हैं. मोहनलाल, प्रभास, अक्षय कुमार और काजल अग्रवाल भी कैमियो में नजर आएंगे. मोहन बाबू ने फिल्म का निर्माण किया है. ‘कन्नप्पा’ 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
February 11, 2025, 00:10 IST