भाजपा और जदयू पर राजद का तंज
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
बिहार के वैशाली जिले के पातेपुर विधानसभा क्षेत्र के पातेपुर भाजपा के विधायक लखींद्र पासवान पर एक व्यक्ति को थप्पड़ मारने का आरोप है। राजद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भाजपा विधायक की थप्पड़ मारने का वीडियो शेयर करते हुए तंज भी कसा है। राजद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि- पातेपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक लखींद्र पासवान ने बिजरौली गांव में एक युवक को थप्पड़ मारा! स्थानीय लोगों ने जमकर भाजपा विधायक की हिंसक करतूत का विरोध किया! किसी तरह से मान मुनव्वल कर के भाजपा विधायक को वहां से हटाया गया! भाजपा और जदयू में आम नागरिकों को अपना गुलाम समझने की ही संस्कृति है!