Last Updated:
Ranveer Allahbadia Controversy: अन्नू कपूर ने रणवीर इलाहाबादिया पर कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए अश्लील कॉन्टेंट पर अपनी राय जाहिर की. उन्होंने बताया कि इस तरह के अश्लील कॉन्टेंट को इतना बढ़ावा क्यों मिल रहा…और पढ़ें
कई सितारों ने यूट्यूबर की आलोचना की है. (फोटो साभार: Instagram@ranveerallahbadia)
हाइलाइट्स
- अन्नू कपूर ने रणवीर इलाहाबादिया पर कानूनी कार्रवाई की मांग की.
- बी प्राक ने रणवीर इलाहाबादिया के साथ पॉडकास्ट रद्द किया,
- सुनील पाल ने समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया की आलोचना की.
नई दिल्ली: दिग्गज एक्टर अन्नू कपूर ने समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया विवाद पर अपनी राय जाहिर की है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने का अधिकार है, उन्हें यकीनन ऐसा करना चाहिए. पहले अश्लील कंटेंट ओटीटी का हिस्सा हुआ करता था और अब यह ऐसे कॉमेडी शो तक भी पहुंच गया है, इस पर अन्नू कपूर ने आईएएनएस के साथ बातचीत में जवाब दिया, ‘ओटीटी में काम करने वाले वही लोग हैं, जो टेलीविजन में संयमित थे. वे अच्छी तरह जानते हैं कि दर्शकों को क्या चाहिए. अगर आपको अश्लीलता चाहिए, तो वे इसे आपको परोसने के लिए तैयार हैं. यह सब मांग और आपूर्ति के बारे में है. एक प्रतिशत लोग भी ऐसे नहीं होंगे, जिन्हें ऐसा कंटेंट पसंद न हो.’
गायक बी प्राक ने भी रणवीर इलाहाबादिया के साथ अपने पॉडकास्ट को रद्द करने का फैसला किया. उन्होंने अपने फैसले के बारे में बताते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. बी प्राक ने खुलासा किया, ‘रणवीर इलाहाबादिया आप सनातन धर्म को बढ़ावा देते हैं, आप आध्यात्मिकता की बात करते हैं, आपके शो में इतने बड़े नाम आते हैं और आपकी मानसिकता ऐसी है? मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं. अगर हम इसे अभी नहीं रोक पाए, तो हमारे बच्चों का भविष्य खतरे में है.’
पढ़े-लिखे लोग ही अश्लीलता को दे रहे बढ़ावा
कॉमेडियन सुनील पाल ने भी समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया की आलोचना की थी. सुनील पाल ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, ‘उन्हें स्टैंडअप कॉमेडियन न कहें. ऐसा करना असली स्टैंडअप कॉमेडी का अपमान होगा. वे अशिक्षित व्यक्ति हैं, जिनके साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार किया जाना चाहिए.’ उन्होंने फिर कहा, ‘हमारे युवा सम्मानित परिवारों से जिम्मेदार व्यक्ति बनने का प्रयास कर रहे हैं. हालांकि, इन तथाकथित कॉमेडियन को मंचों पर आमंत्रित किया जाता है, जहां वे अश्लीलता और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हैं. विडंबना यह है कि इन इवेंट के आयोजक पढ़े-लिखे लोग हैं. वे अश्लीलता को बढ़ावा दे रहे हैं.’
February 11, 2025, 01:58 IST