TV Couple Mehna Raami Indraneel Love Story: इंद्रनील-मेघना रमी टीवी की दुनिया का चर्चित नाम हैं. वे पर्दे पर सास-दामाद के रोल में हिट रहे, इसलिए जब वे असल जिंदगी में कपल बनकर लोगों के सामने आए, तो काफी ट्रोल हुए. लोग उन्हें बेमेल जोड़ी बताते हैं. कई बार लोगों ने मेघना रमी से पूछा कि क्या इंद्रनील उनके बेटे हैं? सोशल मीडिया पर उन्हें काफी कुछ सुनना पड़ा, मगर असल जिंदगी में कपल काफी खुश हैं. उनकी शादी को 20 साल हो गए हैं.
Source link