हमीरपुर जिले में मुख्यालय के मेरापुर मोहल्ले में शराब के नशे में पति को देख पत्नी से झगड़ा हुआ। आहत पत्नी ने रात में फंदा लगाकर जान दे दी। सुबह शव लटकता देख पति ने भी फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया। फिलहाल किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं दी है।
कोतवाल राकेश सिंह के मुताबिक शहर के मेरापुर मोहल्ला निवासी रामू वर्मा (35) शराब का लती थी। पूछताछ में पता चला कि रविवार की रात पत्नी रूबी (27) से विवाद हो गया। रात में वह कमरे में जाकर सो गया। रूबी ने दूसरे कमरे में फंदा लगा लिया। सुबह छह बजे सोकर उठे रामू ने जब पत्नी को फंदे में लटका देखा, तो दूसरे कमरे में जाकर स्टॉल से फंदा लगा लिया।
Trending Videos
2 of 7
hamirpur couple suicide
– फोटो : amar ujala
मायके या ससुराल पक्ष से नहीं मिली है कोई तहरीर
दंपती अपने पीछे दो मासूम बच्चों प्रांशु (3) और डेढ़ वर्षीय आरव को बिलखता छोड़ गए हैं। सीओ सदर राजेश कमल ने बताया कि प्राथमिक जांच में घरेलू कलह की वजह से आत्महत्या की बात सामने आई है। मामले की जांच की जा रही है। मायके या ससुराल पक्ष से कोई तहरीर नहीं दी गई है। कोतवाल राकेश सिंह ने बताया कि पहले पत्नी और फिर पति ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है।
3 of 7
hamirpur couple suicide
– फोटो : amar ujala
छह साल पहले हुई थी शादी
मोहल्ले वासियों के अनुसार रामू मजदूरी कर अपना परिवार चलाता था। वह मूल रूप से सुमेरपुर विकासखंड के बड़ा गांव निवासी थे। काफी समय पूर्व मुख्यालय के मेरापुर मोहल्ले में मकान बना कर रह रहे थे। बताया कि चार भाइयों में रामू दूसरे नंबर का था। पिता की पूर्व में मौत हो चुकी है। मां सभी भाइयों के साथ रहती है। छह साल पहले रामू की शादी हुई थी।
4 of 7
hamirpur couple suicide
– फोटो : amar ujala
ससुराल और मायके पक्ष मिलकर करेंगे बच्चों की परवरिश
सदर कोतवाली पहुंचे महिला व युवक के परिजन बच्चों को अपने पास रखने की जिद करने लगे। जिस पर दोनों पक्षों में बहस होने लगी। बाद में दोनों पक्षों में बच्चों की मिलकर परवरिश करने की बात तय हुई।
5 of 7
hamirpur couple suicide
– फोटो : amar ujala
मन में नकारात्मक विचार न आने दें: मनोचिकित्सक
मनो चिकित्सक नीता का कहना है कि पारिवारिक विवाद, बेरोजगारी, कारोबार प्रभावित होना आदि समस्याओं को लेकर लोग अक्सर तनाव में रहते हैं। समस्याओं को लेकर मन में नकारात्मक विचारों को न आने दें। विषम परिस्थितियों में भी उनका मुकाबला करने का हौसला रखें। सकारात्मक सोच और संघर्षशील लोगों की कहानियां, प्रेरणादायक विषयों को पढ़े व देखें। इससे तनाव काफी हद तक दूर होगा। मानसिक रूप से अगर कोई परेशानी होती है, तो मनकक्ष में आए। जिला अस्पताल के मन कक्ष का नंबर 05282, 298180 है और टेलीमानस के लिए 18008914416 पर 24 घंटे मदद ले सकते हैं।