Last Updated:
रणवीर इलाहाबादिया की विवादित टिप्पणी पर छवि मित्तल ने सोशल मीडिया पर लंबा नोट लिखा और लोगों से जिम्मेदारी लेने की अपील की. रणवीर इलाहाबादिया के द्वारा किए गए कमेंट ने लोगों को बहुत ठेस पहुंचाई है.
हाइलाइट्स
- रणवीर अल्लाहबादिया की टिप्पणी पर छवि मित्तल ने लंबा नोट लिखा.
- छवि ने लोगों से जिम्मेदारी लेने की अपील की.
- छवि ने नेगेटिविटी फैलाना बंद करने की सलाह दी.
नई दिल्ली : हाल ही में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है. वहीं, एक्ट्रेस छवि मित्तल ने इस मुद्दे पर एक अलग बात रखी है और एक लंबा सा नोट सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. छवि मित्तल ने इंस्टाग्राम पर एक लंबे पोस्ट के जरिए इस पूरे मामले पर अपनी राय दी. उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसे शो और कंटेंट को फेमस बनाने में लोगों की भी तो कोई भूमिका है. उनका कहना था कि हम खुद ही ऐसे कंटेंट को बढ़ावा देते हैं और फिर जब वो विवादित होता है, तो उसकी आलोचना करने लगते हैं.
छवि ने लिखा, ‘शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के बारे में चल रहे विवाद ने मुझे ये सोचने पर मजबूर किया कि शो को कौन लोग फेमस बनाते हैं?’ उनका कहना था कि अब जो लोग शो के निर्माताओं पर आरोप लगा रहे हैं, वही लोग पहले इस शो को देखने और चर्चा करने में शामिल थे.
शो के प्रचार में जिम्मेदारी
छवि मित्तल ने इस बात पर भी जोर दिया कि लोगों को भी ये जिम्मेदारी लेनी चाहिए कि वे जिस कंटेंट के बारे में बात करते हैं या जिसे देखते हैं, क्या वो सही है या नहीं. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि इन्वार्मेंटल प्रोटेक्शन और सोशल इशू पर बेस्ड कंटेंट कभी ज्यादा ध्यान नहीं खींचते, जबकि ऐसी हल्की-फुल्की और अजीब पोस्ट को बहुत ध्यान मिलता है. फट से वायरल हो जाती हैं.
फेमस हस्तियों का सस्ता हास्य
छवि ने ये भी कहा कि कई मशहूर हस्तियां एक-दूसरे से कंपटीशन कर रही हैं कि कौन सबसे सस्ते और घटिया कंटेंट के जरिए ध्यान आकर्षित कर सकता है. हालांकि, उन्होंने रणवीर अल्लाहबादिया की टिप्पणी को असंवेदनशील माना, लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि लोग ऐसे कंटेंट को देखकर और शेयर करके नेगेटिविटी फैलाने में अपना हिस्सा डाल रहे हैं.
लोगों से की अपील
अंत में, छवि ने सभी से ये अपील की कि वे खुद से सवाल करें कि वे किस तरह के कंटेंट को पसंद करते हैं और उसका प्रचार करते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि अब हमें नेगेटिविटी फैलाना बंद करना होगा और उन चीजों को सपोर्ट करना चाहिए जो सही में समाज के लिए फायदेमंद हैं. छवि मित्तल की ये पोस्ट दिखाती है कि जब हम किसी मुद्दे पर आलोचना करते हैं, तो हमें अपनी भूमिका पर भी विचार करना चाहिए और ये समझना चाहिए कि हम क्या देख रहे हैं और क्यों देख रहे हैं.
Mumbai,Maharashtra
February 11, 2025, 09:04 IST