Last Updated:
रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में शतक जमाकर आलोचकों को चुप कराया. जयदीप अहलावत ने कहा, “रोहित नैचुरल टैलेंट हैं, 10 मिनट भी बल्ला चला तो सबको नंगा करके दौड़ाएगा.”
रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खेली धुंआधार शतकीय पारी
हाइलाइट्स
- रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में शतक जमाया.
- जयदीप अहलावत ने रोहित को बताया खतरनाक
- रोहित ने 12 चौके और 7 छक्के जमाकर 119 रन बनाए.
नई दिल्ली. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला जब चलता है तो गेंदबाज रहम की भीख मांगते नजर आते हैं. यूं ही नहीं इस धुरंधर बल्लेबाज को हिटमैन कहा जाता है. वनडे क्रिकेट में 3 डबल सेंचुरी लगाने का कमाल दुनिया के सिर्फ एक बल्लेबाज ने किया है और वो रोहित शर्मा ही हैं. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में शतक जमाने के साथ ही उन्होंने अपने आलोचकों के मुंह पर ताले जड़ दिए. सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमें बॉलीवुड स्टार जयदीप अहलावत रोहित की तारीफ करते नजर आ रहे हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा फॉर्म में वापसी का आखिरी मौका था. कप्तान मे दूसरे ही मुकाबले में ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए सेंचुरी ठोक डाली. 30 साल की उम्र के बाद उन्होंने सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड बना डाला. 12 चौके और 7 छक्के जमाकर 119 रन बनाते हुए आलोचना करने वालों को चुप करा दिया.