Snow Moon 2025: पूर्णिमा पर चंद्रमा अपनी 16 कलाओं से परिपूर्ण रहता है. हिंदू धर्म में माघ पूर्णिमा का विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन सूर्य और चंद्र एक-दूसरे से सम सप्तक स्थिति में रहते हैं. इस साल माघ पूर्णिमा पर आसमान में एक दुर्लभ नजारा दिखाई देगा. विज्ञान की दृष्टि से ये एक महत्वपूर्ण खगोलीय घटना होगी.
आमतौर पर आपने सुपरमून सुना होगा लेकिन माघ पूर्णिमा पर ‘स्नो मून’ दिखाई देगा. आखिर ये स्नो मून क्या होता है. इसकी खासियत क्या है आइए जानते हैं इसके बारे में.
माघ पूर्णिमा पर दिखेगा ‘स्नो मून’
इस साल माघ पूर्णिमा 12 फरवरी 2025 को है. इस दिन आकाश में स्नो मून दिखेगा. आकाश में रोशनी दूधिया रंग की होगी. रोशनी से रात में आसमान भी दूधिया रंग का नजर आएगा.
स्नो मून कब दिखेगा ? (Snow Moon 2025 Time)
रिपोर्ट्स के मुताबिक स्नो मून 12 फरवरी 2025 को सुबह करीब 8 बजकर 53 मिनट पर उदित होगा. सूर्यास्त के बाद देर रात तक स्नो मून दूधिया रोशनी के साथ अपने चरम पर होगा. आकाश भी दूध की तरह सफेद और चमकीला सा नजर आएगा. इस बार माघ पूर्णिमा पर दुर्लभ नजारा जरुर देखें क्योंकि इसके बाद स्नो मून अगले साल 2 फरवरी 2026 को दिखाई देगा.
क्यों कहते हैं चांद को स्नो मून ? ( Why February Full Moon called as Snow Moon)
अमेरिका और दुनिया के कई इलाके फरवरी के महीने में बर्फीले होते है. ठंड अपने चरम पर होती है. इसलिए इसे स्नो मून और स्टॉर्म मून का नाम दिया गया है. इस समय बर्फ और तूफानी मौसम शिकार में दिक्कत पैदा करते थे. इसलिए इसे हंगर मून (Hunger Moon) भी कहा जाता है.स्नो मून नाम मूल अमेरिकी और यूरोपीय परंपराओं से आया है.
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में अब कितने शाही स्नान शेष हैं, फरवरी में इनकी डेट नोट कर लें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.