Last Updated:
Kamal Haasan News: कमल हासन को डीएमके राज्यसभा सीट दे सकती है. स्टालिन ने लोकसभा चुनाव में समर्थन के बदले वादा किया था. शेखर बाबू ने हासन से मुलाकात की और संदेश दिया. एमएनएम प्रवक्ता ने पुष्टि की.
तमिल सुपरस्टार से नेता बने कमल हासन को डीएमके राज्यसभा सीट दे सकती है.
हाइलाइट्स
- कमल हासन को डीएमके राज्यसभा सीट दे सकती है.
- स्टालिन ने लोकसभा चुनाव में समर्थन के बदले वादा किया था.
- शेखर बाबू ने हासन से मुलाकात कर संदेश दिया.
Kamal Hasan News: तमिल सुपरस्टार से नेता बने कमल हासन की संसद में अब एंट्री होने वाली है. कमल हासन को स्टालिन की पार्टी डीएमके राज्यसभा सीट दे सकती है. बुधवार को तमिलनाडु के हिंदू धार्मिक और चैरिटेबल बंदोबस्ती मंत्री पीके शेखर बाबू ने कमल हासन से उनके घर पर मुलाकात की. इसके बाद से कयासों का बाजार गर्म है.
कमल हासन ने मक्कल नीधि मय्यम (एमएनएम) नाम से अपनी पार्टी बनाई थी. 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने इंडिया गठबंधन के साथ आने का फैसला किया था. तमिलनाडु में डीएमके के नेतृत्व वाले गठबंधन के लिए उन्होंने जमकर प्रचार भी किया था. इस गठबंधन ने राज्य की सभी 39 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी.
क्या था स्टालिन का वादा
डीएमके सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख एमके स्टालिन ने लोकसभा चुनाव में समर्थन के बदले कमल हासन को राज्यसभा सीट देने का वादा किया था. जून 2025 में राज्यसभा की छह सीटें खाली होने वाली हैं. बताया जा रहा है कि शेखर बाबू ने इसी बाबत कमल हासन से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने स्टालिन का संदेश सुनाया कि कि उन्हें राज्यसभा भेजा जाएगा.
क्या खुद जाएंगे कमल हासन या एमएनएम से से किसी को भेजेंगे?
एमएनएम प्रवक्ता और जाने-माने तमिल फिल्म निर्माता मुरली अप्पा ने इस बात की पुष्टि की कि पार्टी को राज्यसभा सीट मिलने वाली है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि उम्मीदवार कौन होगा, इस पर फैसला कमल हासन लेंगे. उन्होंने कहा कि कमल हासन कोई भी फैसला लेने से पहले पार्टी पदाधिकारियों से सलाह-मशविरा करेंगे. उन्होंने शेखर बाबू और हासन के बीच बैठक की बात तो स्वीकार की लेकिन इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी.
Delhi,Delhi,Delhi
February 12, 2025, 11:58 IST