Last Updated:
रणवीर अल्हाबादिया की अभद्र टिप्पणी पर सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना हो रही है. समय रैना ने इस पर पहली बार अपनी प्रतिक्रया दी है. उनका कहना है कि मेरा काम सिर्फ लोगों को हंसाना और अच्छा समय बिताना है.
पहली बार सामने आया रिएक्शन
नई दिल्ली. रणवीर अल्हाबादिया केस पर जो कुछ भी हो रहा है वह मेरे लिए संभालना बहुत मुश्किल है. मैंने अपने चैनल से सभी इंडियाज गॉट लेटेंट वीडियो हटा दिए हैं. मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और अच्छा समय बिताना था. मैं यह साबित करने के लिए सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से पूरी हो सके. धन्यवाद.
यूट्यूब रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में की गई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया के भद्दे कमेंट पर पहली बार कॉमेडियन समय रैना ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. हाल ही में उनका बयान सामने आया है. समय रैना ने बताया कि उन्होंने विवादित शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सभी वीडियो अपने चैनल से हटा दिए हैं. उनका इस शो के जरिए मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है.
चैनल से हटाए सभी इंडियाज गॉट लेटेंट वीडियो
हाल ही में समय रैना ने एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में अपनी सफाई देते हुए उन्होंने इस बात का जिक्र किया है कि ,’जो कुछ भी हो रहा है वह मेरे लिए संभालना भी बहुत आसान नहीं है. मैंने अपने चैनल से सभी इंडियाज गॉट लेटेंट वीडियो भी हटा दिए हैं. मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और अच्छा समय बिताना था. रही बात इस मामले में आगे जांच की तो मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से पूरी हो सके.
![](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/samay-raina-2025-02-c1b0ecb495668daefeb3b7577faa8a03.jpg)
(फोटो साभार: X/Samay Raina)
क्या था पूरा मामला
भारतीय कॉमेडियन समय रैना अपने शो इंडियाज गॉट लेटेंट को लेकर लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं. उनके वीडिया सामने आते ही वायरल हो जाते हैं. इस बार उनके शो पर जाने-माने यूट्यूबर और पोडकास्टर रणवीर इलाहबादिया शामिल हुए थे, शो के दौरान जिन्होंने शो में माता-पिता से जुड़ा ऐसा अश्लील सवाल पूछा कि लोग की भावनाएं आहत हो गई. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मामले के तूल पकड़ने पर रणवीर और समय रैना के साथ शो के आयोजकों पर शिकायत दर्ज की गई थी. अब पहली बार समय रैना पोस्ट शेयर कर अपना इस पूरे मामले पर रिएक्ट किया है.
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 12, 2025, 20:25 IST