Kapil Dev on Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने से पहले कपिल देव ने भारतीय टीम को गुरुमंत्र दिया है. टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से करेगी. वैसे तो चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा होगा, लेकिन हाइब्रिड मॉडल के कारण भारत के मैच दुबई में होंगे. यह भी बताते चलें कि जसप्रीत बुमराह चोट के कारण भारतीय स्क्वाड में जगह नहीं बना सके हैं. इस बीच कपिल देव ने आगामी ICC टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया को शुभकामनाएं भेजी हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया अनुसार कपिल देव ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि हर एक खिलाड़ी भारत के लिए महत्वपूर्ण होगा. उन्होंने कहा, “मैं चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम को शुभकामाएं देता हूं. हर एक खिलाड़ी महत्वपूर्ण है, लेकिन जब आपको चैंपियनशिप जीतनी हो तो किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर मत रहिए. चैंपियनशिप जीतना पूरी टीम पर निर्भर करता है.”
टीम के पास नहीं है तुरुप का इक्का
भारतीय टीम के लिए जसप्रीत बुमराह लंबे समय से तुरुप का इक्का बने हुए हैं. दुर्भाग्यवश ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान उन्हें चोट आ गई थी. टेस्ट सीरीज के बाद उन्हें आराम के लिए कई हफ्तों का समय मिला, लेकिन जब 11 फरवरी को BCCI ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की फाइनल टीम घोषित की तो उसमें से जसप्रीत बुमराह गायब थे. बुमराह की जगह टीम में हर्षित राणा को दी गई है. भारतीय टीम का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ होगा. 23 फरवरी को भारत-पाकिस्तान महामुकाबला होगा और लीग स्टेज में टीम इंडिया की आखिरी भिड़ंत 2 मार्च को न्यूजीलैंड से होगी.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत का स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती.
यह भी पढ़ें:
IPL और WPL की प्राइज मनी में जमीन-आसमान का अंतर, जानें कितना कमा लेती हैं भारत की बेटियां?