आईपीएल के पहले चेयरमैन ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर तहलका मचा दिया है। ललित मोदी ने पोस्ट कर बताया कि उन्हें फिर से प्यार मिल गया है। उन्होंने वैलेंटाइन डे 2025 के अवसर पर अपनी नई प्रेमिका रीमा बौरी के साथ एक रोमांटिक वीडियो साझा किया। ललित ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में रीमा के साथ कई तस्वीरें साझा और यादें साझा की हैं। उन्होंने कैप्शन के जरिये साथ ही यह भी बताया कि दोनों की 25 साल की दोस्ती अब प्यार में बदल गई है। 61 वर्षीय ललित मोदी ने वीडियो कैप्शन में लिखा- मैं एक बार भाग्यशाली रह चुका हूं। हां, लेकिन अब मैं दूसरी बार भी भाग्यशाली हो चुका हूं। जब 25 साल की दोस्ती प्यार में बदल जाती है। मुझे दूसरी बार प्यार हुआ है। आशा है कि आप सभी के साथ भी ऐसा हो। आप सभी को हैप्पी वैलेंटाइंस डे।
इससे पहले ललित मोदी का नाम बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस सुष्मिता सेन से जुड़ा था। हालांकि, विवाद होने पर सुष्मिता ने सफाई देते हुए ऐसा कुछ भी होने से इनकार कर दिया था। ललित ने साल 2022 में पोस्ट कर खुद ही सुष्मिता के साथ रिलेशनशिप में होने की जानकारी दी थी। उन्होंने पोस्ट में सुष्मिता को बेटर हाफ भी बताया था। मोदी द्वारा ‘बेटर हाफ’ का जिक्र करने से कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं थीं, लेकिन पूर्व क्रिकेट प्रशासक ने बाद में एक अलग ट्वीट में स्पष्ट किया- बस स्पष्टता के लिए कहना चाहता हूं कि मैं और सुष्मिता ने शादी नहीं की है। बस एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। एक दिन हमारी शादी भी होगी।
बता दें कि ललित मोदी की शादी मीनल संगरानी से 27 साल पहले हुई थी। 2018 में कैंसर से जूझने के बाद मीनल का निधन हो गया था। इस कपल के दो बच्चे हैं- आलिया और रुचिर। ललित मोदी ने कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के बीच 2010 में भारत छोड़ दिया था। तब से वह लंदन में ही हैं। 2013 में भारतीय बोर्ड ने उन्हें आरोपों का दोषी पाए जाने के बाद आजीवन प्रतिबंध लगा दिया।
पिछले साल ललित मोदी ने पूर्व क्रिकेट प्रशासक एन श्रीनिवासन और उनकी सह स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) पर गंभीर आरोप लगाए थे। एक इंटरव्यू में चौंकाने वाले खुलासे करते हुए ललित मोदी ने कहा कि आईपीएल गवर्निंग बॉडी ने दूसरे संस्करण के लिए नीलामी के दौरान बोली में धांधली हुई थी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि एंड्रयू फ्लिंटॉफ सीएसके में जाएं। उन्होंने कहा कि श्रीनिवासन की इच्छा को पूरा करने के लिए ऐसा किया गया। मोदी ने श्रीनिवासन और सीएसके पर ‘अप्रत्यक्ष फिक्सिंग’ का भी आरोप लगाया था।