ब्रह्मपुरी में हिंदुओं ने घर के बाहर लिखा, बिकाऊ है मकान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर पूर्वी दिल्ली इलाके के ब्रह्मपुरी की एक गली में मस्जिद निर्माण को लेकर दो समुदायों में विवाद बढ़ने की आशंका है। जिस गली में मस्जिद का निर्माण हो रहा है उसका लोग विरोध कर रहे हैं। उनका आरोप है कि यह मस्जिद अवैध तरीके बनाई जा रही हैं। वहीं दूसरी और जहां पर मस्जिद बनाई जा रही है। वहीं पर मंदिर भी हैं। ऐसे में लोगों का आरोप है कि मस्जिद इसलिए बनाई जा रही है कि ताकि हिंदू लोग यहां से पलायन कर जाएं। इस संबंध में इलाके की गली नंबर 11, 12 और 13 में रहने वाले हिंदुओं ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। साथ ही अपने घर पर मकान बिकाऊ हैं का पोस्टर लगा दिए हैं।