राज्य कर विभाग ने रेलवे स्टेशन पर पकड़ा सामान
– फोटो : संवाद
विस्तार
ट्रेनों के माध्यम से उद्यमी अवैध ढंग से पंजाब से ब्रास शीट मंगा रहे हैं। शुक्रवार की सुबह राज्य कर विभाग की टीमों ने रेलवे स्टेशन पर छापा मारकर जीएसटी चोरी कर लाई गई 29 नग ब्रास शीट जब्त कर ली। जब्त की गई ब्रास शीट की कीमत 25 लाख रुपये है। जीएसटी चोरी को रोकने और रेलवे से समन्वय स्थापित करने के लिए राज्य कर विभाग ने दो संयुक्त आयुक्तों को तैनात किया है।