{“_id”:”67b0cb0cc65fcc58040db01c”,”slug”:”new-delhi-station-stampede-on-platform-13-14-2025-02-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”New Delhi: भारी भीड़ के चलते नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी की खबर, रेलवे का इनकार; 15 यात्री घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आज रात भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। घटना की सूचना रात 9:55 बजे मिली, जिसके बाद रेलवे प्रशासन और सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे। करीब 15 लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों को अस्पताल भेजा गया है।
Trending Videos
घटना नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर हुई। कॉल रात 21:55-21:56 बजे मिली। मौके पर कुल चार दमकल गाड़ियां भेजी गईं। विस्तृत जानकारी का इंतजार है।
There is no stampede (at New Delhi Railway Station). It is only a rumour. Northern Railways was running two planned special trains (for Prayagraj): CPRO Northern Railways https://t.co/bjRgive6Ri
सूत्रों के मुताबिक, प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनों के रद्द होने के कारण स्टेशन पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। अचानक हुई ट्रेन कैंसिलेशन की घोषणा के बाद यात्री घबरा गए, जिससे अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ की स्थिति बन गई। घटना नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 14 और 15 पर हुई है। इन दोनों प्लेटफार्म से प्रयागराज के लिए ट्रेन संचालित होती है। प्रयागराज के लिए आज कोई ट्रेन रद्द नहीं की गई थी।
Stampede-like Situation at New Delhi Railway station. More than 10 people injured: Delhi Police Sources https://t.co/bjRgive6Ri
भगदड़ में कई यात्रियों के घायल होने की खबर है, जिन्हें तत्काल चिकित्सा सुविधा दी जा रही है। रेलवे स्टेशन पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। चार दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और राहत कार्य जारी है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से शांत रहने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
#WATCH | A call was received that 15 people had been injured in a stampede-like situation at New Delhi Railway Station. 4 fire tenders at the spot: Delhi Fire Service
रेलवे अधिकारी इस पूरी घटना की जांच कर रहे हैं कि ट्रेनें क्यों रद्द की गईं और क्या पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई थीं या नहीं। प्रभावित यात्रियों के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किए जा सकते हैं। इस घटना को लेकर यात्रियों में नाराजगी देखी जा रही है और रेलवे प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं।