ठगी करने वाले गैंग का सरगना लविश।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
क्यूएफएक्स और अन्य कंपनियों में निवेश के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी के मामले की जांच कर रही ईडी को गिरोह के सरगना लविश और अन्य के एजेंटों के संबंध में अहम जानकारियां हाथ लगी हैं। लविश से मिलने दुबई जाने वाले 200 लोग अब ईडी के रडार पर हैं।