Last Updated:
बॉलीवुड का वो एक्टर जिन्होंने दिलीप कुमार, राजेश खन्ना के साथ काम किया, लेकिन वो एक लीड हीरो के तौर पर अपनी पहचान नहीं बना पाए. ‘नुक्कड़’ में गुरु का किरदार निभा दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाले एक्टर द…और पढ़ें
एक्टर ने 45 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था. (फोटो साभार – IMDB)
हाइलाइट्स
- दिलीप धवन ने 50 फिल्मों में काम किया था.
- उन्होंने ‘नुक्कड़’ में गुरु का किरदार निभाया था.
- एक्टर का 45 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.
नई दिल्ली. 25 साल पहले एक ऐसे एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया था जिनमें टैलेंट कूट-कूटकर भरा था. लेकिन वो ठीक से दुनिया के सामने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी नहीं कर पाए थे कि 45 साल की उम्र में ही उन्होंने इस धरती को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. आज हम बात कर रहे हैं एक्टर दिलीप धवन की. 15 फरवरी को एक्टर की पुण्यतिथि थी. उन्होंने अपने कई साल लंबे करियर में लगभग 50 फिल्मों और कई सीरियल्स में काम किया था, लेकिन उन्हें इंडस्ट्री में कभी हीरो का दर्जा नहीं मिल पाया था.
सीरियल ‘नुक्कड़’ में गुरु का किरदार निभाकर एक्टर दिलीप धवन ने दर्शकों के दिलों में अपनी अलग पहचान बनाई थी. उन्हें एक्टिंग पिता से विरासत में मिली थी. दिलीप धवन के पिता कृष्णा धवन भी फिल्मों में सक्रिय थे. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया था. कृष्णा धवन की गिनती बॉलीवुड के उन चंद एक्टर्स में होती है जिन्हें लोग उनके नाम से नहीं बल्कि उनके चेहरे से जानते हैं.
पिता से विरासत में मिली एक्टिंग
पिता की तरह ही दिलीप धवन ने भी एक्टिंग में किस्मत आजमाई. किस्सा टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक दिलीप धवन ने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट से 2 साल का कोर्स किया था जिसके बाद एक्टिंग की दुनिया में कुछ कर दिखाने का सपना लिए वो मुंबई चले गए थे. जहां उन्होंने कई सीरियल्स में काम किया. टीवी पर उन्होंने ‘नुक्कड़’, ‘नया नुक्कड़’, ‘पुकार’, ‘लोग क्या कहेंगे’ जैसे सीरियल्स में काम किया था.
राजेश खन्ना-दिलीप कुमार के साथ किया था काम
दिलीप धवन ने राजेश खन्ना, दिलीप कुमार जैसे दिग्गजों के साथ काम किया था. उन्होंने राजेश खन्ना की फिल्म ‘स्वर्ग’ में एक्टर के छोटे भाई का रोल अदा किया था जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. इसके अलावा दिलीप धवन, दिलीप कुमार के बहुत ही बड़े फैन थे. उन्होंने साल 1990 में आई फिल्म ‘इज्जतदार’ में दिलीप कुमार के साथ काम किया था. इसके साथ ही एक्टर ने एक फिल्म में दिलीप कुमार के बचपन का रोल निभाया था.
नहीं मिल पाया हीरो का टैग
एफटीआई से पढ़ाई करने के बाद जब एक्टर मुंबई आए थे, तो उन्होंने कई सीरियल्स में काम किया. धीरे-धीरे छोटे पर्दे पर अपनी छाप छोड़ने के बाद दिलीप धवन ने फिल्मों का रुख तो किया, लेकिन वो फिल्मों में अक्सर साइड रोल में ही नजर आते थे. 50 फिल्मों में काम करने के बावजूद भी एक्टर इंडस्ट्री में लीड हीरो का टैग हासिल नहीं कर सके.
ताउम्र रहे कुंवारे
एक्टर दिलीप धवन ने ताउम्र शादी नहीं की थी. एक्टर ने अपने वक्त पर दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि वो अपने काम में इतने व्यस्त थे कि उन्हें कभी ये सोचने का मौका ही नहीं मिला कि उन्हें शादी भी करनी है. एक्टिंग ही उनकी जिंदगी का पहला और आखिरी प्यार रहा.
दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत
एक्टर फिल्मों में साइड रोल निभाकर मेन स्ट्रीम में आ रहे थे. धीरे-धीरे लोगों के बीच उन्हें पहचान मिलते जा रही थी कि अचानक 15 फरवरी(साल 2000) को दिल का दौरा पड़ने से एक्टर का निधन हो गया. मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक वो काफी लंबे समय से दिल की बीमारी से जूझ रहे थे.
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 19, 2025, 09:09 IST