Last Updated:
Ranveer Allahbadia Row: महाराष्ट्र सरकार ने रणवीर अल्लाहबादिया के विवादास्पद बयान की जांच के आदेश दिए हैं. प्रशासन ने ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो की शिकायतों के बाद कड़ा कदम उठाया है. ‘रोडीज’ फेम रघु राम से भी साइब…और पढ़ें
रघु राम ‘रोडीज’ में अपशब्दों का भरपूर इस्तेमाल करते थे.
हाइलाइट्स
- महाराष्ट्र सरकार ने रणवीर अल्लाहबादिया के बयान की जांच के आदेश दिए.
- रघु राम ने शो में आपत्तिजनक भाषा पर अफसोस जताया.
- ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के कॉन्टेंट को लेकर कई शिकायतें मिलीं.
नई दिल्ली: पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं, क्योंकि महाराष्ट्र सरकार ने कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ पर उनके एक विवादास्पद बयान की जांच के आदेश दिए हैं. मंत्री आशीष शेलार के नेतृत्व में राज्य के कल्चरल डिपार्टमेंट ने शो में अश्लीलता की शिकायतों के बाद यह कदम उठाया है. विवाद के बीच ‘रोडीज’ फेम एक्टर रघु राम से साइबर सेल ने पूछताछ की, जो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के एक एपिसोड में शामिल हुए थे. उन्होंने आपत्तिजनक भाषा इस्तेमाल करने पर अफसोस जताया.
माता-पिता पर रणवीर के मजाक पर विवाद उठा है जो समय रैना के शो से जुड़ा है. क्लिप में रणवीर एक कंटेस्टेंट से पूछते नजर आ रहे हैं कि क्या वे अपने माता-पिता को हर दिन सेक्स करते देखना चाहेंगे या एक बार शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद करवा देंगे. कमेंट पर कई नेटिजेंस ने नाराजगी जताई है और इसे आपत्तिजनक बताया है.
साइबर सेल ने रघु राम से की पूछताछ
‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ और अन्य शो के खिलाफ कई शिकायतें मिली हैं जिनमें अश्लीलता और बिना अनुमति के टिकट बेचने के आरोप हैं. इस बीच, शो के एक एपिसोड में पैनलिस्ट रहे एक्टर रघु राम ने गुरुवार को मामले में अपना बयान दर्ज कराया, जो ‘रोडीज’ में कंटेस्टेंट को अपशब्द कहने के लिए कुख्यात थे. एनडीटीवी ने सूत्र के हवाले से बताया कि रघु राम ने साइबर सेल को कहा कि समय रैना को शो में इस्तेमाल हुए आपत्तिजनक भाषा को एडिट करना चाहिए था. उन्होंने यह भी माना कि उन्हें शो में गलत भाषा इस्तेमाल करने का पछतावा है.
‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ का हिस्सा रहे हैं रघु राम
रघु राम ने अधिकारियों को बताया कि वे बहक गए थे और उन्होंने अनजाने में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था. वे उन 50 लोगों में शामिल हैं, जिन्हें मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया. हालांकि, रघु राम ने बाद में इंस्टाग्राम पर सफाई देते हुए कहा कि उन्हें ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ का हिस्सा बनने का कोई पछतावा नहीं है. उन्होंने कहा कि वह किसी की भावनाओं को आहत करने का इरादा नहीं रखते थे.
February 15, 2025, 20:23 IST