बीना/सोनभद्र। एनसीएल के परियोजनाओं मे स्थित बैंक खाते में कारपोरेट खाता पर समझौते को लेकर प्रबंधन द्वारा लोगों को जानकारी प्रदान न करने से नाराज सीटिया संगठन ने समझौते से संबंधित जानकारी समस्त कर्मियों को साझा कराए जाने की मांग की।
सिटिया संगठन एनसीएल जोन के अध्यक्ष प्रकाश पटेल ने शनिवार को बताया कि 4 अक्टूबर 2023 को कोल इंडिया एवं बैंकों के मध्य समझौते के अनुसार कोल इंडिया के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बैंक की ओर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु सभी कर्मचारियों का सैलरी अकाउंट को कॉरपोरेट सैलेरी अकाउंट के रूप में परिवर्तित किया जा रहा है जिसका (सर्कुलर) भी कोल इंडिया द्वारा 23 दिसम्बर 2024 को जारी किया गया है किंतु अभी तक कर्मचारियों को इससे सम्बंधित लाभों की जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है। इसलिए संगठन मांग करती है कि कॉरपोरेट सैलेरी अकाउंट से जुड़े लाभों जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, होम लोन, पर्सनल लोन, कार लोन, स्वास्थ्य बीमा एवं अन्य बैंकिंग सुविधाओं से संबंधित लाभों को सभी कर्मियों को बड़े-बड़े होर्डिंग्स पब्लिक प्लेस पर लगवा कर पंपलेटआदि बैंक की ओर से आधिकारिक तौर पर लाभों को बताया जाए जिससे सभी कर्मचारियों के बीच जागरूकता बढे और आगे क्या-क्या लाभ मिलेगा। कर्मियों को पूरी जानकारी उपलब्ध कराने हेतु बैंकों को दिशा निर्देश जारी करें।