बीना/सोनभद्र। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार को दोपहर लगभग 1 बजे ढाल में उतरते समय गिरने मौत हो गयी। जानकारी मिलते हीं परिवार मे कोहराम मच गया। ग्रामीणों का कहना है कि जोखन उम्र लगभग 55 वर्ष निवासी कोहरौलिया रेलवे लाइन पर कर घर जाते समय ट्रैन के आते देख तेजी से ढालनुमा रोड पर भागे जिससे शरीर का बैलेंस बिगड़ गया और सर मे गंभीर चोट लगने से मौत हो गयी। मृत्यु की खबर परिवार वालो को मिलते हीं परिवार में कोहराम मच गया।