04
कई सालों पहले ऋषि कपूर ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने अपनी एक्टिंग जर्नी को लेकर खुलकर बात की थी. शो में उन्होंने कहा, ‘लोगों को ऐसा मानाना है कि किसी भी एक्टर का बेटा या बेटी कन्फर्म स्टार है, लेकिन ऐसी बात नहीं है. मैं मानता हूं कि मैंने फाके नहीं रखे होंगे, मैं रेलवे स्टेशन पर सोया नहीं होऊंगा.’ (फोटो साभार: IMDb)