Last Updated:
Kareena Kapoor Video: करीना कपूर ने करीबियों के साथ मिलकर पिता रणधीर कपूर का 78वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. वे जश्न में शामिल होने पहुंचीं, तो पैपराजी से उनका सामना हुआ. एक्ट्रेस ने खुशी-खुशी पोज दिए, मगर वे बच्च…और पढ़ें
करीना कपूर परिवार की सुरक्षा को लेकर सजग हैं. (फोटो साभार: Instagram@viralbhayani)
हाइलाइट्स
- करीना ने पैपराजी से बच्चों की तस्वीरें न लेने की हिदायत दी.
- रणधीर कपूर के 78वें बर्थडे पर करीना ने पोज दिए.
- सैफ अली खान पर हमले के बाद करीना परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.
नई दिल्ली: सैफ अली खान पर हमले के बाद करीना कपूर अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर काफी सजग हैं. वे अपने पिता रणधीर कपूर के 78वें बर्थडे में शामिल हुईं. उन्हें जब पैपराजी ने स्पॉट किया, तो एक्ट्रेस ने खुशी मन से तस्वीरों के लिए पोज दिए, मगर उन्हें हिदायत दी कि वे उनके बेटों तैमूर और जेह की तस्वीर न खीचें. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में करीना कपूर फोटोग्राफर को हिदायत देती नजर आ रही हैं.
एक्ट्रेस करीना कपूर ने सफेद शर्ट और बैगी डेनिम के साथ ब्लैक बेल्ट पहने दिखीं. आप उन्हें वीडियो में कहते सुन सकते हैं, ‘मेरी तस्वीरें लेकर आप लोग प्लीज चले जाओ. बच्चों का बोला था. पैपराजी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वे उनके बच्चों की तस्वीरें नहीं खींचेंगे, लेकिन एक्ट्रेस ने अंदर जाने से पहले कई बार अपनी हिदायत दोहराई.