02
फिल्म चांदनी चौक टू चाइना का वो गाना, चांदनी चौक का है ये लड़का, लगाए तड़के पर तड़का’ सुना ही होगा. इसकी शुटिंग दिल्ली के चांदनी चौक पर हुई थी. इस जगह को 17वीं सदी में मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी बेटी जहांआरा के लिए बसाया था. इस जगह पर दिल्ली-6, डेली-बेली, बैंड बाजा बारात, फुकरे, चांदनी चौक टू चाइना जैसी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है.