डीएम के पुतले को जलाकर विरोध प्रदर्शन करते अधिवक्ता
– फोटो : संवाद
विस्तार
अधिवक्ता संशोधन बिल के विरोध में प्रदेशव्यापी हड़ताल और आंदोलन के क्रम में 21 फरवरी को दि अलीगढ़ बार एसोसिएशन का आंदोलन डीएम के ज्ञापन न लेने पर उग्र हो गया। अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट में हंगामा करते हुए डीएम के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में दीवानी के बाहर जाम लगाकर प्रदर्शन करते हुए डीएम का पुतला भी फूंक दिया। साथ ही तय किया किया कि उनके द्वारा गलती स्वीकारने तक डीएम न्यायालय का बहिष्कार रहेगा।