{“_id”:”67b173d3e8c1fa3d6b0e7710″,”slug”:”maharashtra-alliance-frenemies-politics-mahayuti-vs-maha-vikas-aghadi-shiv-sena-ubt-cm-fadnavis-2025-02-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Maharashtra: गठबंधनों में सब ठीक नहीं? विशेषज्ञों ने बताया क्यों ‘दुश्मनों’ को दिखाया जा रहा ‘दोस्त'”,”category”:{“title”:”India News”,”title_hn”:”देश”,”slug”:”india-news”}}
महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल तेज – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों काफी कुछ घटित हो रहा है, जिससे राज्य का राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है। एक तरफ महा विकास अघाड़ी गठबंधन का हिस्सा एनसीपी एसपी के प्रमुख शरद पवार पूर्व सीएम एकनाथ शिंदे को सम्मानित करने के बाद से साथी पार्टी शिवसेना यूबीटी के निशाने पर हैं। वहीं दूसरी तरफ शिवसेना यूबीटी के शीर्ष नेता मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर रहे हैं। राज्य के दोनों ही गठबंधन अंदरूनी तनातनी से जूझ रहे हैं। करीब तीन महीने पहले हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की प्रचंड जीत के बाद से दोनों ही गठबंधनों महायुति और महा विकास अघाड़ी में इन दिनों मतभेद दिखाई दे रहे हैं। इसकी वजह स्थानीय निकाय चुनाव माने जा रहे हैं। दरअसल बीते साल लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बाद अब महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे और ठाणे में निकाय चुनाव होने हैं और इन्हें छोटा विधानसभा चुनाव ही कहा जा रहा है।
Trending Videos
तीन बार सीएम से मिल चुके हैं शिवसेना यूबीटी के नेता
गौरतलब है कि शिवसेना यूबीटी के शीर्ष नेताओं ने बीते करीब ढाई महीने में तीन बार सीएम फडणवीस से मुलाकात की है। आदित्य ठाकरे दो बार और उद्धव ठाकरे एक बार सीएम फडणवीस से मुलाकात कर चुके हैं। हालांकि पहले शिवसेना यूबीटी ने ही सीएम फडणवीस पर उनकी पार्टी तोड़ने की साजिश रचने का आरोप लगाया था। हालांकि बदले हालात में शिवसेना यूबीटी के रुख में भी बदलाव देखा जा रहा है। कुछ दिनों पहले ही सीएम फडणवीस ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे से भी मुलाकात की थी और ऐसी चर्चाएं हैं कि भाजपा और मनसे के बीच गठबंधन हो सकता है।
राजनीतिक विशेषज्ञों का क्या कहना है
महाराष्ट्र की राजनीति के जानकार अभय देशपांडे ने दावा किया है कि दोनों ही गठबंधन फिलहाल अपने-अपने विरोधियों को दोस्त दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। खासकर आगामी निकाय चुनावों को देखते हुए ऐसा किया जा रहा है। दरअसल सभी पार्टियां हालात को भांपने की कोशिश कर रही हैं और अपने-अपने सहयोगियों को ये दिखाने की कोशिश कर रही हैं कि उनके विकल्प खुले हैं। हालांकि अभय देशपांडे ने किसी बड़े फेरबदल की आशंका से इनकार कर दिया और दावा किया कि ये सिर्फ माहौल बनाने की कोशिश भर है।
दोनों गठबंधनों में मतभेद का दावा
महा विकास अघाड़ी में शिवसेना यूबीटी, शरद पवार द्वारा पूर्व सीएम एकनाथ शिंदे को सम्मानित करने से नाराज है तो शिवसेना यूबीटी के नेता कांग्रेस नेतृत्व से भी खुश नहीं हैं। वहीं दूसरी तरफ सत्ताधारी महायुति गठबंधन में प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति को लेकर भाजपा और शिवसेना में मतभेद होने का दावा किया जा रहा है। महायुति के नेता ये भी दावा कर रहे हैं कि सीएम फडणवीस और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के बीच सबकुछ ठीक नहीं है।