{“_id”:”67b21c4ceffd28888402269c”,”slug”:”third-american-plane-carrying-indians-landed-at-amritsar-airport-2025-02-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Indians Deportation: भारतीयों को लेकर तीसरा अमेरिकी विमान अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरा, इस बार भी लगीं हथकड़ियां”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अमृतसर एयरपोर्ट – फोटो : एएनआई
विस्तार
अमेरिका से निर्वासित 157 अवैध प्रवासी रविवार को भी अमृतसर पहुंचे। अमेरिकी सेना का ग्लोबमास्टर सी-17 विमान रविवार देर रात उनको लेकर श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा। इन सभी को हथकड़ियां लगाकर अमेरिकी सेना की देखरेख में भारत लाया गया।
Trending Videos
#WATCH | Punjab: Aircraft carrying the third batch of illegal Indian immigrants lands in Amritsar as it arrives from the US. pic.twitter.com/siuyMUTbMP
विमान के लैंड होने के बाद सभी को एयरपोर्ट पर पहले से मौजूद भारत के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के हवाले कर दिया गया। एयरपोर्ट पर सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद सुबह तीन बजे के बाद वे एयरपोर्ट से बाहर आए और इसके बाद उनको पुलिस की देखरेख में गाड़ियों में बिठाकर रवाना किया गया। इससे पहले शनिवार को भी 116 भारतीय अमृतसर लौटे थे, जिनमें 33 हरियाणा के थे।
ट्रैवल एजेंट और बिचौलिये होंगे गिरफ्तार
दूसरे व तीसरे जत्थे में डिपोर्ट किए गए सभी युवाओं पर हरियाणा की एसआईटी के निर्देश लागू होंगे। निर्देशों के तहत जिला पुलिस सभी के घर जाकर उनकी शिकायत दर्ज करेगी। जिस ट्रैवल एजेंट और बिचौलियों ने युवाओं को डंकी रूट से अमेरिका भेजा था, उनको जिला पुलिस गिरफ्तार करेगी। पहली जत्थे में अमेरिका से निर्वासित 34 लोगों में मात्र 8 ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जबकि 26 ने शिकायत देने से मना कर दिया। दूसरे जत्थे में हरियाणा के 33 लोग आए हैं, जबकि तीसरे जत्थे में आने वालों की संख्या देर रात तक स्पष्ट नहीं हो पाई।
लाखों रुपये का कर्ज लेकर विदेश भेजा
दूसरी ओर, डिपोर्ट होकर आए सभी लोगों को परिवार भी एयरपोर्ट के बाहर बैठे पूरी रात अपनों से मिलने का इंतजार करते रहे। उन सभी का कहना है कि लाखों रुपये का कर्ज लेकर विदेश भेजा था। अब यह डर सता रहा है कि जो कर्ज लिया था। उसे कैसे चुकता किया जाएगा।
सबसे ज्यादा युवा पंजाब से सटे जिलों से ही
शनिवार को लौटे 33 युवाओं में से सबसे ज्यादा पंजाब से सटे जिलों से ही हैं। सबसे ज्यादा करनाल जिले के आठ, कैथल के सात, कुरुक्षेत्र के तीन, अंबाला के चार, यमुनानगर, पंचकूला व पानीपत से दो-दो, हिसार, भिवानी, रोहतक, सोनीपत व जींद से एक-एक युवक अमेरिका से लौटे हैं।
33 युवाओं में एक पॉक्सो एक्ट का आरोपी भी, अमृतसर से ही गिरफ्तार
शनिवार को अमेरिका से डिपोर्ट अवैध प्रवासी भारतीयों में कुरुक्षेत्र के पिहोवा का साहिल वर्मा भी शामिल है। पुलिस को वह पॉक्सो और अन्य आपराधिक मामलों में वांछित था। उसके खिलाफ 14 मई, 2022 को दर्ज मामले में लकुआउट नोटिस जारी किया गया था। कुरुक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि साहिल वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी सभी 32 युवाओं को उनके घर भेज दिया गया है।