Last Updated:
Dhanush Video Leaked From Tere Ishk Mein: धनुष इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तेरे इश्क में’ की शूटिंग में बिजी हैं. इस बीच शूटिंग से उनका एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वह दिल्ली के एसआरसीसी कॉलेज के कैंपस मे…और पढ़ें
‘तेरे इश्क में’ धनुष के लुक की हो रही तारीफ.
हाइलाइट्स
- धनुष का वीडियो दिल्ली के SRCC कॉलेज से वायरल हुआ.
- धनुष ‘तेरे इश्क में’ फिल्म में स्टूडेंट का रोल निभा रहे हैं.
- कृति सैनन भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.
नई दिल्ली. साउथ स्टार धनुष इन दिनों दिल्ली में अपनी अपकमिंग बॉलीवुड फिल्म ‘तेरे इश्क में’ की शूटिंग बिजी हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन आनंद एल राय कर रहे हैं. इस बीच शूटिंग सेट से धनुष का वीडियो और कुछ तस्वीरें वायरल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि धनुष दिल्ली के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) के कैंपस में शूट कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें धनुष को एसआरसीसी कॉलेज के कैंपस में दौड़ते हुए देखा जा सकता है. एक वायरल तस्वीर में धनुष भीड़ के बीच दौड़ते हुए नजर आते है. धनुष का यह वीडियो और तस्वीरें वायरल हैं. फिल्म में उनका लुक देखकर यूजर्स तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, 41 साल की उम्र में धनुष ‘तेरे इश्क में’ फिल्म में स्टूडेंट के रोल में नजर आएंगे.
No De-aging Needed for #Dhanush #TereIshkMein pic.twitter.com/TvjtlE6WHM
— smritigit Paul (@smritigit_pal) February 16, 2025