01
नई दिल्ली: माधुरी दीक्षित, करिश्मा कपूर जैसी टॉप एक्ट्रेस का जब जलवा था, तब एक नई एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में कदम रखा था. वे पहली ही फिल्म से छा गई थीं, मगर अचानक शानदार करियर छोड़कर शादी कर ली. दरअसल, एक्ट्रेस का जन्म एक बिखरे परिवार में हुआ था. वे मुस्लिम थीं, पिता को तीन बार शादी करते हुए देखा था. उनके मन में बहुविवाह प्रथा के प्रति डर और रोष था. इसलिए जब वे बड़ी हुईं, तो उन्होंने किसी मुस्लिम से शादी के बजाय हिंदू शख्स को चुना. (फोटो साभार:YouTube/videograb/IMDb)