11:56 AM, 17-Feb-2025
बुंदेलखंड vs केरासा लखनऊ Live: बुंदेलखंड ने 114 रन बनाए
बुंदेलखंड ब्लास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में चार विकेट गंवाकर 114 रन बनाए। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, लेकिन नोमान शेख की कप्तानी पारी ने बुंदेलखंड को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। बुंदेलखंड को पहला झटका सात के स्कोर और दूसरा झटका 26 के स्कोर पर लगा था। अखिलेश अधाना (6) और नदीम शेख (14) आउट हो गए। अखिलेश को कौशल राठौड़ और नदीम को निखिल दीक्षित ने आउट किया। 50 के स्कोर पर बुंदेलखंड ब्लास्टर्स को तीसरा झटका लगा। हिमांशु ने मैदान पर जम चुके सनी भाटी को कैच आउट कराया। भाटी ने 16 गेंद में एक चौका और एक छक्के की मदद से 20 रन की पारी खेली। इसके बाद नोमान ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने हितेंद्र सिंह जडेजा के साथ चौथे विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी निभाई। हितेंद्र 11 गेंद में चार छक्के की मदद से 28 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, नोमान 17 गेंद में छह चौके और दो छक्कों की मदद से 41 रन बनाकर नाबाद रहे। गाजियाबाद की ओर से कौशल राठौड़ ने दो विकेट लिए। वहीं, निखिल दीक्षित और हिमांशु को एक-एक विकेट मिला।
11:35 AM, 17-Feb-2025
बुंदेलखंड vs केरासा लखनऊ Live: 50 पर बुंदेलखंड को तीसरा झटका
50 के स्कोर पर बुंदेलखंड ब्लास्टर्स को तीसरा झटका लगा। हिमांशु ने मैदान पर जम चुके सनी भाटी को कैच आउट कराया। भाटी ने 16 गेंद में एक चौका और एक छक्के की मदद से 20 रन की पारी खेली। फिलहाल कप्तान नोमान शेख और हितेंद्र सिंह जडेजा क्रीज पर हैं। सात ओवर के बाद स्कोर तीन विकेट पर 56 रन है।
11:33 AM, 17-Feb-2025
बुंदेलखंड vs केरासा लखनऊ Live: छह ओवर के बाद बुंदेलखंड का स्कोर 50/2
छह ओवर के बाद बुंदेलखंड ब्लास्टर्स ने दो विकेट गंवाकर 50 रन बना लिए हैं। फिलहाल सनी भाटी 20 रन और नोमान शेख सात रन बनाकर क्रीज पर हैं। बुंदेलखंड को दो झटके अखिलेश अधाना (6) और नदीम शेख (14) के रूप में लगा। अखिलेश को कौशल राठौड़ और नदीम को निखिल दीक्षित ने आउट किया।
11:28 AM, 17-Feb-2025
LLC Ten 10 Live: बुंदेलखंड ने गाजियाबाद के सामने 115 रन का लक्ष्य रखा, कप्तान नोमान ने 17 गेंद में 41 रन बनाए
नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज एलएलसी टेन-10 में चार मुकाबले खेले जाने हैं। पहला मैच बुंदेलखंड ब्लास्टर्स और गाजियाबाद टाइगर्स के बीच खेला जा रहा है।