Last Updated:
मुंबई में ‘द रोशंस’ डॉक्यूमेंट्री की सक्सेस पार्टी में रेखा, ऋतिक रोशन, जैकी श्रॉफ, राकेश रोशन, महिमा चौधरी समेत कई सितारे शामिल हुए। रेखा का फैशन सेंस और जैकी श्रॉफ की मदद चर्चा में रही.
एक इवेंट में रेखा का ये लुक आया नजर (Insta@viralbhayani)
नई दिल्ली: बीती रात मुंबई में एक सक्सेस पार्टी हुई जहां तमाम फिल्म सितारों का जमावड़ा देखने को मिला. ये मौका था ‘द रोशंस’ डॉक्यूमेंट्री की सक्सेस पार्टी का. जहां ऋतिक रोशन, राकेश रोशन, महिमा चौधरी, रेखा, अनुपम खेर, टाइगर श्रॉफ, वाणी कपूर, अमीषा पटेल से लेकर जैकी श्रॉफ नजर आए. इस दौरान रेखा काफी समय बाद ऑनस्क्रीन बेटे के साथ पोज देती दिखीं तो उनका फैशन सेंस काफी चर्चा में रहा. चलिए उनके ये खास वीडियो दिखाते हैं.
इस पार्टी में रेखा से ज्यादा शायद ही कोई फैशनेबल लगा होगा. 70 की उम्र में भी उन्होंने बाकी हीरोइनों को फेल कर दिया. उन्होंने ब्लैक और व्हाइट कलर का वेस्टर्न आउटफिट कैरी किया. जहां सिर से लेकर पांव तक सिर्फ और सिर्फ स्टाइल टपक रहा था.