{“_id”:”67b2da66d3027f10f00a0249″,”slug”:”vegetables-became-cheaper-peas-priced-at-rs-12-and-cabbage-rate-less-than-rs-5-per-kg-relief-to-people-2025-02-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”सस्ती हुईं सब्जियां: मटर 12 तो गोभी का रेट प्रतिकिलो पांच रुपये से भी कम, लोगों को राहत; रो रहे किसान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गोभी के दामों में गिरावट – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरी मटर 12 रुपये तो गोभी 3 रुपये प्रति किलो भाव से मिल रही है। ऐसे में सब्जी की फसल करने वाले किसान भाव में आई गिरावट से परेशान हैं। हाईवे स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति में प्रतिदिन 12 टन हरी मटर और 15 टन से अधिक गोभी आ रही है। सब्जी के भाव में गिरावट के कारण किसानों के साथ सब्जी आढ़तियों को भी नुकसान हो रहा है।
Trending Videos
सब्जी मंडी के आढ़ती असलम कुरैशी ने बताया कि बदलते मौसम की मार अब सब्जी की खेती करने वाले किसानों पर भारी पड़ रही है। सब्जी की कीमतों में लगातार गिरावट हो आ रही है। किराया भाड़ा लगाने के बाद किसान जब थोक मंडी पहुंच रहा है तो सब्जी की कीमत औने-पौने दामों पर लगाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि थोक मंडी में हरी मटर 12 तो गोभी 3 रुपये किलो के भाव में मिल रही है। सब्जी आढ़तियों का कहना है कि इस समय कासगंज से हरी मटर ज्यादा आ रही है। इसी के साथ जिले में गोभी की फसल ज्यादा होने से भाव में गिरावट आई है। कई किसान तो गोभी सस्ती होने के चलते मंडी में लेकर ही नहीं पहुंच रहे है। वह खेत में ही पशुओं को सब्जी खिला रहे है।
किसान शिशुपाल ने बताया कि पिछली बार सब्जी बोकर उन्हें मुनाफा मिल गया था, लेकिन इस बार लागत तक नहीं निकल पा रही है। मंडी के आढ़ती सुनील चौधरी ने बताया कि गोभी और मटर की कीमत गिरने के बाद भी इनकी खरीदारी करने वाले कम हैं। मंडी में बंद गोभी सूख रही है। ऐसे में उन्हें गोशाला या अन्य स्थानों पर पशुओं को खिलाया जा रहा है।
फुटकर में गोभी 6 तो मटर के 20 रुपये प्रतिकिलो तक भाव
शहर के होली गेट के पास बनी सब्जी मंडी में गोभी फुटकर में 6 रुपये मिल रही है। ऐसे में मंडी में आने वाली महिलाएं भी गोभी खूब खरीदकर ले जा रही हैं। उधर, हरी मटर फुटकर में 20 से 22 रुपये प्रतिकिलो मिल रही है। सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि एक सप्ताह से इनकी कीमतों में गिरावट आई है।
सब्जी विक्रेता भगवान दास ने बताया कि मंडी में इस समय सभी सब्जी सस्ती हैं लेकिन मटर 20 रुपये प्रतिकिलो मिल रही है, वहीं फूल गोभ और बंदगोभी 6 रुपये किलो है। सब्जी की पैदावार ज्यादा होने से इनकी कीमतें गिरी है। सब्जी विक्रेता नदीम का कहना है कि सब्जियों के भाव में एक सप्ताह से गिरावट ज्यादा आई है। गोभी 6 रुपये और मटर 20 से 22 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है। सब्जी की इस बार पैदावार ज्यादा है, घरों में भी खूब सब्जी जा रही है।
गृहिणी कोमल गुप्ता ने बताया कि सब्जी मंडी में इन दिनों सब्जी के भाव कम हैं। इसलिए प्रतिदिन घर की रसोई में हरी सब्जी दोनों समय बन रही हैं। वहीं गोभी सस्ती होने से इसका अचार भी बनाया है। वहीं सोना देवी का कहना है कि सब्जी सस्ती होने से घर में दोनों समय हरी सब्जी बन रही है। कई समय बाद सब्जी की कीमतों में गिरावट आई है।