Agency:IANS
Last Updated:
रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनेंगी, शपथ ग्रहण समारोह में कैलाश खेर का संगीत कार्यक्रम होगा. अक्षय कुमार, विवेक ओबेरॉय और हेमा मालिनी भी शामिल हो सकते हैं.
दिल्ली CM के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचने वाले हैं कई फिल्म सितारे (insta@kailashkher)
हाइलाइट्स
- रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनेंगी
- शपथ समारोह में कैलाश खेर का संगीत कार्यक्रम होगा
- अक्षय कुमार, विवेक ओबेरॉय और हेमा मालिनी भी शामिल हो सकते हैं
दिल्ली के शालीमार इलाके से पहली बार विधायक बनीं रेखा गुप्ता कल यानी गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. इस मौके पर मशहूर गायक कैलाश खेर अपनी गायकी का जलवा बिखेरेंगे. कैलाश ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर करके बताया है कि वो दिल्लीवालों को संगीत का तोहफा देने के लिए तैयार हैं. वहीं कुछ अन्य फिल्म सितारों के आने की भी चर्चा है. चलिए बताते हैं कौन कौन दिल्ली पहुंच सकता है.
कैलाश ने ‘ये शंखनाद है’ गाने का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि वो दिल्ली के लोगों को संगीत के जरिए बधाई देना चाहते हैं. उन्होंने लिखा, “शपथ ग्रहण की खुशी में दिल्ली के हर एक बाशिंदे को ये संगीतमय तोहफा.”
अपने बैंड का जिक्र करते हुए कैलाश ने आगे लिखा, “कैलाश खेर और कैलासा बैंड ‘ये शंखनाद है’ गाना पेश करेगा.” पोस्टर में कैलाश खेर बीजेपी के झंडे के सामने खड़े दिखाई दे रहे हैं.