Last Updated:
Ranveer Allahabadia Controversy: रणवीर अल्लाहबादिया गंदी भाषा का इस्तेमाल करके बुरी तरह फंस गए हैं. उन्होंने समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में अश्लील बात कही थी, जिसकी वजह से उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही ह…और पढ़ें
शो से जुड़े सभी लोगों को समन भेज रही जांच एजेंसी. (फोटो साभार: IANS)
हाइलाइट्स
- रणवीर अल्लाहबादिया को साइबर सेल ने समन भेजा.
- समय रैना को भी साइबर सेल ने समन भेजा.
- रणवीर और समय रैना पर अश्लील जोक्स का आरोप.
नई दिल्ली: माता-पिता पर ‘अश्लील जोक्स’ सुनाकर मुश्किलों में फंसे रणवीर ल्लाहबादियाने भले ही दो बार माफी मांग ली हो, मगर मामले को लेकर फिलहाल कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है. रणवीर के विवादित बयान के बाद उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है. उन पर कई एफआईआर दर्ज हुईं. केस के सिलसिले में उन्हें महाराष्ट्र साइबर सेल ने सोमवार 17 फरवरी को समन भेजा है.
महाराष्ट्र साइबर सेल मामले को लेकर रणवीर अल्लाहबादिया को पहले भी समन भेज चुका है. हालांकि, रणवीर अपना बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन नहीं पहुंचे. नए समन में साइबर सेल ने रणवीर को 24 फरवरी को पेश होने के लिए कहा है. अश्लील जोक्स विवाद में फंसे समय रैना की मुश्किलें भी कम होती नहीं दिख रही हैं. रैना ने महाराष्ट्र साइबर सेल से गुजारिश की कि उनका बयान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लिया जाए. हालांकि, साइबर सेल ने इसे अस्वीकार कर दिया है.
समय रैना को भी भेजा है समन
‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ मामले को लेकर समय रैना ने महाराष्ट्र साइबर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बयान दर्ज कराने की बात कही. बताया कि वह इस वक्त देश से बाहर हैं. हालांकि, महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना को कोई भी रियायत देने से मना कर दिया. साइबर सेल ने समय रैना को कहा कि उन्हें खुद आकर अपना बयान दर्ज कराना पड़ेगा. सेल ने 18 फरवरी को समय रैना को महाराष्ट्र साइबर सेल में आकर अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा है.
आरोपियों के खिलाफ सख्त हैं साइबर सेल
महाराष्ट्र साइबर सेल समय रैना को दो बार समन भेज चुका है. सेल ने समय रैना को 17 फरवरी को जांच अधिकारी के सामने पेश होने का निर्देश दिया था. समय रैना के वकील ने साइबर सेल को बताया था कि समय रैना अमेरिका में हैं और वह 17 मार्च को देश लौटेंगे. वहीं, साइबर सेल ने समन भेजकर रैना को 17 फरवरी को पेश होने का निर्देश दिया था, सेल ने इसे बढ़ाकर 18 फरवरी कर दिया है.
साइबर पुलिस अन्य लोगों को भी भेजेगी समन
साइबर पुलिस ने शो में शामिल 40 लोगों की पहचान करने का दावा किया था. महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने सिद्धार्थ तेवतिया (बप्पा) को भी तलब किया और अपना बयान दर्ज कराने को कहा है. तेवतिया शो में बतौर जज शामिल थे. शो में शामिल होकर गंदी भाषा का इस्तेमाल करने और अश्लीलता के लिए साइबर पुलिस अन्य लोगों को भी समन भेजने की तैयारी में है. इस लिस्ट में राखी सावंत, महीप सिंह, दीपक कलाल समेत अन्य मेहमानों के नाम भी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, उन ज्यूरी को भी तलब किया गया है, जो इस शो में कभी न कभी आए हैं. वहीं, ‘अश्लील जोक्स’ पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने आरोपियों को समन भेजा है. एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष विजया किशोर रहाटकर ने मामले को लेकर कहा कि यह सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल है. आयोग इसकी कड़ी निंदा करता है.
February 17, 2025, 22:46 IST