10:52 AM, 21-Feb-2025
LLC Ten-10 Live: क्वालिफायर-1 में मथुरा ब्रज वॉरियर्स के सामने वेंकटेश्वरा लायंस की चुनौती, थोड़ी देर में मैच
नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर के मुकाबले हैं। क्वालिफायर-1 में मथुरा ब्रज वॉरियर्स का सामना वेंकटेश्वरा लायंस से है। इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल खेलेगी, जबकि हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा। हारने वाली टीम सुपर स्ट्राइकर्स के खिलाफ एलिमिनेटर खेलेगी।