Last Updated:
80 के दशक का वो डायरेक्टर जो अपनी अलग तरह की कहानियों से दर्शकों का दिल जीत लेता था. साल 1985 में तो वह एक ऐसी फिल्म लेकर आए थे, जिसके गाने के एक सीन पर तो जमकर विवाद हुआ था. इस गाने की हीरोइन और उस डायरेक्टर प…और पढ़ें
फिल्म से ले उड़ी थी सारी लाइमलाइट
हाइलाइट्स
- फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ 1985 में रिलीज हुई थी.
- मंदाकिनी के झरने वाले सीन पर खूब विवाद हुआ था.
- राज कपूर ने आलोचनाओं का सामना करते हुए सफाई दी थी.
नई दिल्ली. एक दौर था जब फिल्मों की कहानी लोगों के दिलों में घर कर जाती थीं. साल 1985 में भी एक ऐसी फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी, जिसकी एक्ट्रेस की खूबसूरती ने तो लोगों का मन मोह ही लिया था, साथ ही डायरेक्टर की कहानी के भी लोगों ने तारीफों के पुल बांध दिए थे. लेकिन एक गाने को लेकर डायरेक्टर की खूब किरकिरी हुई थी.
साल 1985 में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली वो फिल्म थी राज कपूर की ‘राम तेरी गंगा मैली’. इस फिल्म में भर-भर कर बोल्ड सीन शामिल किए गए थे. फिल्म में झीनी सफेद साड़ी में नई नवेली एक्ट्रेस मंदाकिनी को देख एक तरफ जहां सिनेमाघरों में ऑडियंस की भीड़ उमड़ पड़ी थी, वहीं दूसरी ओर फिल्म को लेकर राज कपूर आलोचनाओं में घिर गए.
1 गाने को लेकर खूब कटा था बवाल
यूं तो राज कपूर की फिल्मों में एक्ट्रेसेस का ऐसा अंदाज दिखना कोई नई बात नहीं थी, उनकी फिल्मों में अक्सर कई बोल्ड सीन देखने को मिलते हैं. लेकिन, जब बात 1985 में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ की ई आई तो फिल्म के गाने, तूझे बुलाए ये मेरी बाहें, सुनो तो गंगा… को लेकर खूब विवाद हुआ था. इस गाने में झरने के नीचे नहाकर मंदाकिनी ने तहलका मचा दिया था. एक्ट्रेस सिर्फ एक पतले से दुप्टे में झरने के नीचे नहाती नजर आई थीं. समीक्षकों ने इस सीन की कड़ी आलोचना की थी.
डायरेक्टर ने सामने आकर दी थी सफाई
अपनी इस ब्लॉकबस्टर फिल्म की आलोचना को लेकर खुद ‘शोमैन’ को सामने आना पड़ा था. उन्होंने फिल्म के ‘झरना वाले सीन’ को लेकर मचे बवाल पर वेस्टर्न फिल्मों का उदाहरण देते हुए कहा था कि जब वेस्टर्न फिल्ममेकर ऐसी फिल्में बनाते हैं तो उनकी सराहना होती है और जब भारत में ऐसी फिल्में बनाई जाती हैं तो उनकी आलोचना की जाती है. जब इटैलियन फिल्म मेकर फैडरीको फैलिनी ने अपनी फेमस फिल्म Amarcord में महिलाओं को न्यूज दिखाया तो वह आर्ट कहलाया और मेरी फिल्मों की आलोचना की जा रही है.’
इसी 1 गाने से सुपरस्टार बन गई थीं एक्ट्रेस
मंदाकिनी ने साल 1985 में आई ‘राम तेरी गंगा मैली’ से डेब्यू किया था. राज कपूर ने मंदाकिनी को इस कदर बोल्ड अंदाज में पेश किया था कि लोगों ने दांतों तले उंगलियां दबा ली थी. इस फिल्म में उनके बेटे राजीव कपूर भी नजर आए थे. लेकिन मंदाकिनी अपने इस झरने वाले सीन की वजह से रातोंरात स्टार बन गई थीं. इस एक सीन के बवाल ने उन्हें टॉप एक्ट्रेस बना दिया था.
New Delhi,Delhi
February 19, 2025, 04:01 IST