केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और भाजपा विधायक प्रवेश वर्मा।
– फोटो : ANI
विस्तार
भाजपा ने बुधवार को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के तौर पर रेखा गुप्ता के नाम का एलान कर दिया। भाजपा विधायक दल की बैठक में तो डिप्टी सीएम के नाम का औपचारिक एलान नहीं किया। वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने विधायक प्रवेश वर्मा को ट्वीट करके दिल्ली का उपमुख्यमंत्री चुने जाने की बधाई दे दी। हालांकि आठ मिनट बाद उन्होंने अपने ट्वीट में बदलाव किया और ट्वीट से प्रवेश वर्मा को बधाई देने वाला हिस्सा हटा दिया। केंद्रीय मंत्री का ट्वीट आने के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम के नाम को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।