{“_id”:”67b603b4f786d9ebca0123b2″,”slug”:”educational-student-counselor-commits-suicide-after-writing-a-suicide-note-2025-02-19″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kanpur: मैंने सभी लोगों को तकलीफ दी… वैरी सॉरी, सुसाइड नोट लिखकर एजुकेशनल स्टूडेंट काउंसलर ने दी जान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मैंने सभी लोगों को तकलीफ दी। हमसे सभी लोग परेशान थे। लगता है मैं अच्छा आदमी नहीं हूं। अब हमेशा के लिए जा रहा हूं, किसी को कोई दिक्कत नहीं होगी….. वैरी सॉरी। ये नोट लिखकर मूलरूप से झांसी के शिवपुरी सीपरी बाजार निवासी आनंद कुमार श्रीवास्तव (45) ने जान दे दी। बुधवार को उनका शव हरबंश मोहाल स्थित होटल स्वामी के कमरा नंबर 105 में पड़ा मिला। पोस्टमॉर्टम में जहरीला पदार्थ खाने से मौत की आशंका जताई गई है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार आनंद पिछले 15 साल से अर्रा में किराए के मकान में रह रहे थे। मई 2023 में उनकी शादी बिधनू के परसौली निवासी चंद्रभान की बेटी प्रिया से हुई थी। चंद्रभान ने बताया कि आनंद एजुकेशनल स्टूडेंट काउंसलर होने के साथ वह कोचिंग संचालक थे। एडमिशन के लिए भी छात्रों को काउंसिलिंग देते थे। 13 फरवरी को आनंद घर से छतरपुर यूनिवर्सिटी जाने की बात कहकर निकले थे।
पत्नी प्रिया ने 15 फरवरी को जब आनंद से कॉल कर बात की तो उन्होंने हमीरपुर में जाम में फंसे होने की बात कही। इसके बाद से उनका कुछ पता नहीं चल सका। आनंद घर न जाकर 16 फरवरी को घंटाघर स्थित होटल स्वामी पहुंचे। वहां वह कमरा नंबर 105 में रुके। आईडी की तौर पर उन्होंने आधार कार्ड जमा किया था जिसमें झांसी का पता दर्ज था। 18 फरवरी की देर रात आनंद अपने कमरे से बाहर नहीं निकले।
होटल के कर्मचारियों ने रात करीब एक बजे उनका दरवाजा खटखटाया। भीतर से कोई आहट न मिलने पर होटल मैनेजर ने इसकी सूचना पुलिस को दी। फॉरेंसिक टीम संग मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर भीतर दाखिल हुई तो आनंद का शव बेड पर पड़ा मिला। टीम को मौके से एक बीयर की कैन भी बरामद हुई। सुसाइड नोट बरामद हुआ जिसमें उनकी मौत की सूचना सबसे पहले साढ़ू अमित पांडेय को देने की बात भी लिखी हुई थी।
टीम ने उसे कब्जे में ले लिया। इसके साथ ही परिजनों को जानकारी देकर शव पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया। बुधवार को हुए पोस्टमॉर्टम के दौरान मौत का कारण स्पष्ट न होने पर बिसरा सुरक्षित किया। विशेषज्ञों ने जहर खाने से मौत की आशंका जताई है। एसीपी कलक्टरगंज आशुतोष सिंह ने बताया कि परिजन जो भी तहरीर देंगे, उसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना की जाएगी।