South Africa vs Afganistan Pitch Report and Playing XI: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान मौजूद हैं. इस ग्रुप का पहला मैच शुक्रवार, 21 फरवरी को अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. यह क्रिकेट इतिहास में पहली बार है जब अफगानिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई किया है. ये वही अफगान टीम है, जिसने साल 2024 में दक्षिण अफ्रीका को वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था. यहां आइए जान लेते हैं कि अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका (SA vs AFG) मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी रहेगी और कराची के मैदान की पिच कैसा बर्ताव कर सकती है?
अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका – पिच रिपोर्ट
अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका का यह चैंपियंस ट्रॉफी का मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस पिच को बल्लेबाजी के अनुरूप माना जाता है. पिछले कुछ मैचों के आंकड़ों को उठाकर देखें तो यहां औसतन 270-300 का स्कोर बनता रहा है. इसी मैदान पर चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने 320 रन बनाए थे. कराची की पिच सख्त रह सकती है, जिससे तेज गेंदबाजों को बढ़िया उछाल मिल सकता है. पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के मैच को देखकर भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि गेंद पुरानी होने के साथ स्पिनरों को मदद मिल सकती है.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच अब तक 5 वनडे मैच खेले गए हैं. इन 5 मुकाबलों में 3 बार अफ्रीका और दो बार अफगान टीम ने बाजी मारी है. यह भी बताते चलें कि दोनों टीमों के बीच हुए पिछले 3 मैचों में से दो बार अफगानिस्तान जीता है.
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन: टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, एडन मार्करम, रासी वैन डेर दुसें, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कैगिसो रबाडा, तबरैज शम्सी
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन: इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, राशिद खान, नूर अहमद, फजल हक फारूकी, फरीद मलिक
यह भी पढ़ें: