उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के औरास में 10 दिन से लापता इंटरमीडिएट की छात्रा की अपहरण के बाद हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। छात्रा की हत्या उसके पहले प्रेमी ने की थी। छात्रा के व्हाट्सएप नंबर पर दूसरे युवक की डीपी देखकर आरोपी आगबबूला हो गया था। हैदराबाद से आया, उसके बाद उसने 10 फरवरी को गांव से सात किलोमीटर दूर जंगल में छात्रा को मिलने के लिए बुलाया था। विवाद हुआ तो बहाने से उसे जंगल में ले गया। यहां गला दबाया, फिर चाकू से रेतकर भाग गया था। पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। कातिल ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
बेटी के अंगों की पोटली में देख बिलख पड़े परिजन
कुछ न मिलने पर दोपहर को पूर्व में मिले अंग अवशेष एक पोटली में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम हाउस पहुंची और डीएनए जांच के लिए सैंपल सील कराए। अंग अवशेष छात्रा के ही हैं इसकी पुष्टि के लिए पुलिस माता-पिता के सैंपल से मिलान कराएगी। बेटी के अंगों की पोटली देख माता, पिता व अन्य परिजन बिलख पड़े। वहीं, जिला अस्पताल में भर्ती हत्यारोपी तौहीद की हालत में सुधार होने पर सुबह 8:30 बजे उसे छुट्टी दे दी गई। इसके बाद जेल भेजा है। वहीं, एसपी ने सीओ से पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट मांगी है। सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया कि कंकाल हो चुके अंग अवशेषों को दफन करा दिया गया है। मृतका अनुसूचित जाति की होने से सरकारी आर्थिक सहायता दिलाने प्रयास किया जा रहा है।
जंगल में स्कूल बैग, यूनिफार्म के साथ आईकार्ड, किताबें मिलीं
जानकारी के अनुसार, थाना इलाके के कबरोई गांव निवासी होमगार्ड ह्रदयनारायण गौतम की बेटी उपासना (19) की 10 दिन पहले अपहरण के बाद ताल्ही गांव के जंगल में हत्या कर दी गई थी। गुरुवार को जंगल में स्कूल बैग, यूनिफार्म के साथ आईकार्ड, किताबें और बाल पड़े मिले थे। बायां हाथ लहरू गांव निवासी कमलेश के खेत में मिला था। एसपी और सीओ ने घटनास्थल पर जांच करने के बाद मृतका और उसके घर के मोबाइल नंबरों की सीडीआर निकलवाई तो हकीकत सामने आ गई। हत्या का खुलासा होता देख हत्यारोपी तौहीद निवासी गोड़वा सामद गांव ने भागने का प्रयास किया।