पीएम मोदी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर से देशभर के नौ करोड़ से अधिक किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि की 22,700 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जमा करेंगे। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को इस बारे में जानकारी दी। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में चौहान ने कहा, सोमवार को प्रधानमंत्री बिहार आएंगे और देशभर के नौ करोड़ 80 लाख किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि की राशि एक क्लिक से जमा करेंगे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि छोटे किसानों के लिए वरदान है। चौहान ने यह भी कहा कि पीएम मोदी इस दौरान मखाना बोर्ड की स्थापना पर चर्चा करेंगे, जिसकी घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल के केंद्रीय बजट में की थी। वर्तमान में मखाना किसानों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। प्रौद्योगिकी के माध्यम से उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।