यूपी बोर्ड परीक्षा।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो रही हैं। पहले दिन दोनों पालियों में हिंदी का पेपर होगा। प्रदेश भर में 8140 केंद्रों पर 54 लाख से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। 17 जिलों के संवेदनशील केंद्रों पर विशेष निगरानी। एसटीएफ, एलआईयू आदि एजेंसियां परीक्षा को देखते हुए सक्रिय हैं। परीक्षाओं को पारदर्शी, सुरक्षित व नकलविहीन बनाने की तैयारी माध्यमिक शिक्षा विभाग ने की है। इस बार परीक्षा केंद्रों पर न केवल सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की गई है, बल्कि परीक्षार्थियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखा गया है।