Agency:News18India.com
Last Updated:
‘छावा’ में दो योद्धाओं को कथित तौर पर गलत तरीके से दिखाने के लिए मेकर्स निशाने पर हैं. उनपर 100 करोड़ी की मानहानि केस लगाने की चेतावनी दी गई है. योद्धाओं के वंशज शिर्के फैमिली ने क्लियर कर दिया है कि अगर उनकी च…और पढ़ें
विक्की कौशल की ‘छावा’ मानहानि केस. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @maddockfilms)
हाइलाइट्स
- ‘छावा’ ने 11 दिन में 350 करोड़ का कलेक्शन किया.
- शिर्के परिवार ने 100 करोड़ की मानहानि की धमकी दी.
- लक्ष्मण उटेकर ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी.
मुंबई. विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. फिल्म ने 11 दिन में 350 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म को लक्ष्म उटेकर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को अच्छा बिजनेस चल रहा है. हालांकि, अब इस फिल्म ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. मराठा योद्धाओं गणोजी और कान्होजी शिर्के के वंशजों ने फिल्म पर आपत्ति जताई है. उन्होंने दावा किया है कि उनके पूर्वजों को फिल्म में अनुचित और भ्रामक तरीके से दिखाया गया है. उन्होंने 100 करोड़ रुपये के मानहानि के मुकदमे की धमकी दी है.
इसके जवाब में, ‘छावा’ के डायरेक्टर लक्ष्मण उटेकर ने सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगी. ‘छावा’ में, कहानी के एक टर्निंग प्वाइंट में छत्रपति संभाजी महाराज के भरोसेमंद साथी- गणोजी और कान्होजी, मुगल सम्राट औरंगजेब के साथ मिलकर उन्हें धोखा देते हैं. इससे मराठा शासक संभाजी महाराज की मृत्यु हो जाती है.
‘छावा’ में गणोजी और कान्होज योद्धाओं के वंशजों को पसंद नहीं आया, उनका मानना है कि यह उनकी इतिहास को गलत तरीके से दिखाया गया है और यह कलंकित करता है. फिल्म की रिलीज के बाद, गणोजी और कान्होजी शिर्के के 13वें वंशज लक्ष्मीकांत राजे शिर्के ने फिल्म निर्माताओं की कड़ी आलोचना की और कहा कि इसमें ऐतिहासिक फैक्ट्स को गलत तरीके से दिखाया गया है.
लक्ष्मीकांत राजे शिर्के ने अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि फिल्म के चित्रण से उनके परिवार की विरासत को गलत तरीके से नुकसान पहुंचाया गया है. उन्होंने यह भी घोषणा की कि उन्होंने निर्देशक को कानूनी नोटिस भेजा है और उनके खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे. 20 फरवरी को शिर्के परिवार ने औपचारिक रूप से लक्ष्मण उटेकर को एक नोटिस भेजा, जिसमें फिल्म में उनके पूर्वजों के चित्रण के बारे में स्पष्टीकरण मांगा गया. उन्होंने उनसे आवश्यक सुधार करने का भी आग्रह किया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लक्ष्मण उटेकर ने व्यक्तिगत रूप से भूषण शिर्के से संपर्क किया, ताकि परिवार को अनजाने में हुई किसी भी ठेस के लिए माफ़ी मांगी जा सके. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि फिल्म में गणोजी और कान्होजी के अंतिम नामों या गांव के नामों का स्पष्ट रूप से उल्लेख नहीं किया गया है. उन्होंने कहा, “हमने ‘छावा’ में केवल गणोजी और कान्होजी के नाम लिखे हैं, उनके सरनेम नहीं हैं. हमने यह भी नहीं बताया कि वह गांव से ताल्लुक रखत हैं. हमारा इरादा शिर्के फैमिली की भावनाओं को ठेस पहुँचाना नहीं था. अगर छावा ने किसी को असहज किया है, तो मैं ईमानदारी से माफ़ी मांगता हूं.”
Mumbai,Maharashtra
February 25, 2025, 08:19 IST