Last Updated:
Shatrughan Sinha and Amitabh Bachchan: शत्रुघ्न सिन्हा और अमिताभ बच्चन के बीच तनातनी को लेकर बीते दौर में कई किस्से आपने सुने होंगे. अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी के समय भी शत्रुघ्न सिन्हा को अमिताभ बच्च…और पढ़ें
अमिताभ और शत्रुघ्न दोनों संग काम कर चुकी ये एक्ट्रेस
हाइलाइट्स
- अमिताभ और शत्रुघ्न ने 20 साल तक बात नहीं की थी.
- तनातनी की वजह एक एक्ट्रेस थी.
- पूनम सिन्हा ने रेखा और शत्रुघ्न की दोस्ती कराई.
नई दिल्ली. फिल्मी दुनिया में अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा ने कई फिल्मों में साथ में काम किया था. दोनों ही एक्टर्स ने एक्शन मूवीज में कमाल किया है. वहीं, कुछ ऐसी फिल्में भी रहीं जिन्हें शत्रुघ्न नहीं कर पाए और उन्हें अमिताभ ने अहम भूमिका निभाई. लेकिन एक समय के बाद दोनों अलग हो गए और दोनों ने 20 साल तक बात नहीं की थी.
अमिताभ और शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने करियर में कई हिट और सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. दोनों की कई फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुईं. पुराने दौर में कई बार इन दोनों एक्टर्स की तनातनी के भी कई किस्से सामने आए. ऐसा ही एक किस्सा अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी के दौरान भी हुआ था. शत्रुघ्न इतने नाराज थे कि शादी की मिठाई लौटा दी थी, जबकि दोनों के बीच ये जंग एक एक्ट्रेस की वजह से हुई थी.
‘वो सठिया गए हैं’,राज कपूर की वो फिल्म, जिसके फ्लॉप होने का उन्हें ताउम्र रहा था पछतावा
दोनों ने कई हिट फिल्मों में किया काम
दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन के साथ अपनी अनबन के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने इस बात का खुलासा अपनी एक बुक में किया था कि कैसे दोनों के बीच दरार आ गई थी. 70 के दशक में अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा की जोड़ी ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. ‘काला पत्थर’ से लेकर ‘नसीब’ तक दोनों ने कई हिट फिल्मों में काम किया था. साल 2016 में प्रकाशित अपनी आत्मकथा ‘एनीथिंग बट खामोश: द शत्रुघ्न सिन्हा बायोग्राफी’ में बताया था कि दोनों के बीच ये जंग क्यों हुई थी.
जब रेखा पर बरस पड़े थे शत्रुघ्न सिन्हा
शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी किताब में लिखा, ‘फिल्म ‘काला पत्थर’ की शूटिंग के दौरान अक्सर एक एक्ट्रेस से मिला करते थे. उनके साथ एक्ट्रेस का रिश्ता काफी करीबी था. अमिताभ कभी उन्हें हमसे मिलवाते नहीं थ. शत्रुघ्न सिन्हा के इस खुलासे के बाद से ही लोग इसे रेखा से जोड़ने लगे थे. साल 2024 में एक इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा ने रेखा से अपनी अनबन पर खुलकर बात की थी. उन्होंने बताया था कि 20 साल तक उन्होंने रेखा से बात नहीं की. एक छोटी सी बात पर हम दोनों का झगड़ा हुआ था. इसके बाद हमने 20 साल से ज्यादा समय तक एक-दूसरे से बात नहीं की. मैंने उस दौरान रेखा कि दिल दुखाया था. मुझे ऐसा नहीं करना था.
बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा ने यह भी बताया कि उनकी पत्नी पूनम सिन्हा ने ही रेखा से उनकी दोबारा दोस्ती कराई थी. उन्होंने बताया कि पूनम और रेखा के बीच काफी अच्छी दोस्ती थीं. पूनम की वजह से ही हम दोनों फिर से एक दूसरे से बात करने लगे थे.
New Delhi,Delhi
February 26, 2025, 19:30 IST