Last Updated:
एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले इस एक्ट्रेस ने बतौर वेट्रेस भी काम किया था. करोड़ों कमाने वाली इस एक्ट्रेस की एक बार सेट पर अपने को-स्टार से जमकर…और पढ़ें
श्रद्धा कपूर संग कर चुकीं काम
हाइलाइट्स
- नोरा फतेही ने बतौर वेट्रेस भी काम किया है.
- नोरा ने को-स्टार को थप्पड़ मारा, को-स्टार ने भी पलटकर मारा.
- नोरा फतेही ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.
नई दिल्ली. अपनी एक्टिंग और डांस से फैंस का दिल जीतने वाली पॉपुलर एक्ट्रेस. सोशल मीडिया पर अपने डांस मूव्स और फैशन से भी लोगों को अपना मुरीद बना लेती हैं. वरुण धवन और श्रद्धा कपूर संग काम करने वाली इस एक्ट्रेस को इनके एक को-स्टार ने सेट पर बहुत मारा था.
हम जिस टैलेंटेड एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही हैं. नोरा अपने लटके-झटकों से फैंस को दीवाना बना देती हैं. यूं तो नोरा ने अपने काम से इंडस्ट्री में सभी का मन मोह रखा है. लेकिन सेट पर एक एक्टर ने उन्हें जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था. ये फाइट का किस्सा एक्ट्रेस ने खुद सुनाया था. नोरा जब कपिल शर्मा के शो पर आई थी तो उन्होंने खुलासा किया था.
‘वो सठिया गए हैं’,राज कपूर की वो फिल्म, जिसके फ्लॉप होने का उन्हें ताउम्र रहा था पछतावा
नोरा ने जड़ा था को-स्टार को थप्पड़
दरअसल नोरा फतेही एक बार कपिल शर्मा के शो पर पहुंची थीं. तब उन्होंने इस राज से पर्दा उठाया था. नोरा ने बताया था कि जब वो फिल्म ‘रोर: टाइगर्स ऑफ द सुंदरबन’ की शूटिंग कर रही थी. तब उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिस वह कभी नहीं भुला पाएंगी. उन्होंने बताया कि इस दौरान एक एक्टर उनके साथ बहुत ही मिसबिहेव कर रहा था. लेकिन इस चीज से एक्ट्रेस को परेशानी हो रही थी और उन्होंने एक्टर को थप्पड़ जड़ दिया था.
एक्टर ने नोरा के पकड़े थे बाल
अपनी बात आगे रखते हुए नोरा ने बताया था कि, ‘ जब मैंने उसे थप्पड़ मारा तो वो चुप नहीं रहा. उसने मुझे पलटकर थप्पड़ मार दिया था. मैं तो ये देख हैरान ही हो गई थीं कि आखिर ये क्या हुआ. इस वाक्ये के बाद हम दोनों ही आपे से बाहर हो गए और एक-दूसरे के बाल पकड़कर लड़ने लगे. मैं वो हादसा आजतक भूल नहीं पाई हूं.
बता दें कि नोरा फतेही अपने छोटे से करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. उनके रोल भले ही छोटे रहे. लेकिन उन्होंने अपने काम से खुद को साबित किया है. नोरा फतेही ने पॉपुलर कुकिंग रियलिटी शो स्टार वर्सेज फूड में खुद इस बात का खुलासा किया था कि वह टीन एज में बतौर वेट्रेस काम किया करती थीं. आज वह एक्टिगं ही नहीं कई ब्लॉकबस्टर डांस नंबर्स में भी तहलता मचा चुकी हैं.
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 26, 2025, 21:22 IST