Telegram App
– फोटो : FREEPIK
विस्तार
आगरा में साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति को टेलीग्राम पर टास्क के बहाने ठग लिया। पहले टास्क देकर रुपये कमाने का लालच दिया। बाद में क्रिप्टोकरेंसी में रकम लगाने पर मुनाफे की बात कही। इस पर 17 बार में खातों में 4.75 लाख रुपये जमा करा लिए। पीड़ित ने साइबर थाना में केस दर्ज कराया है।