07
वहीं, टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में कपल के करीबी सूत्र ने बताया, ‘सुनीता अपनी बेटी टीना के साथ नेपाल गई थीं. गोविंदा वहां अपने वकील (बिंदल) के साथ थे, जो उनके दोस्त भी हैं. सुनीता को तब पता चला कि गोविंदा भी वहां हैं जब वे मंदिर में मिले.’ जब पूछा गया कि क्या यह सब एक पब्लिसिटी स्टंट है, जैसा कि कुछ लोग दावा कर रहे हैं, तो सूत्र ने कहा, ‘कौन अपनी 38 साल पुरानी शादी को पब्लिसिटी के लिए खत्म करना चाहेगा? सुनीता हमेशा से बेबाक रही हैं और अपनी बात साफ-साफ कहती हैं.’ फाइल फोटो.