बीना/सोनभद्र। शुक्रवार को भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) से फरवरी माह के अंत में 8 अधिकारियों एवं 44 कर्मचारियों सहित कुल 52 कर्मी सेवानिवृत्त हुए। एनसीएल मुख्यालय से श्री धन बालन, महाप्रबन्धक (सामग्री प्रबंधन), श्री जमुना राम, सफाई कर्मचारी (केंद्रीय चिकित्सालय) सिंगरौली एवं श्री राजेश, सफाई कर्मचारी (नगर प्रशासन विभाग) सेवानिवृत्त हुए।
कंपनी मुख्यालय में आयोजित अभिनंदन समारोह के दौरान एनसीएल सीएमडी श्री बी.साईराम, निदेशक (कार्मिक), श्री मनीष कुमार, निदेशक (वित्त), श्री रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/संचालन), श्री जितेंद्र मलिक, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना), श्री सुनील प्रसाद सिंह, मुख्यालय के विभागाध्यक्ष, अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण तथा सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के परिजन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में सीएमडी एनसीएल, श्री बी. साईराम ने सेवानिवृत हो रहे कर्मियों को जीवन की आगामी पारी की शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए उनके सुखद एवं स्वस्थ भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होनें कंपनी की उन्नति में कर्मियों के महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की।
इस दौरान अपने सम्बोधन में निदेशक (कार्मिक), श्री मनीष कुमार ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के सुखद एवं खुशहाल भविष्य हेतु शुभकामनाएँ दी। इसी कड़ी में अपने उद्बोधन में निदेशक (वित्त), श्री रजनीश नारायण ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को जीवन की आगामी पारी हेतु मंगल कामना की एवं कंपनी में उनके अतुलनीय योगदान हेतु आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर निदेशक (तकनीकी/ संचालन), श्री जितेंद्र मलिक ने सेवानिवृति को जीवन का एक पड़ाव बताते हुए सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को जीवन की नयी पारी की शुरुआत हेतु शुभकामनाएँ दीं एवं कंपनी को प्रदत्त सेवाओं में कर्मियों के योगदान पर प्रकाश डाला।
अभिनंदन समारोह के दौरान निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना), श्री सुनील प्रसाद सिंह ने कंपनी की सफलता में सेवानिवृत हो रहे कर्मियों के योगदान को सराहनीय बताते हुए उन्हें सुखद भविष्य एवं स्वस्थ जीवन हेतु शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों ने एनसीएल में अपने लंबे कार्यालयीन जीवन के अनुभवों को सभी के साथ साझा किया और अपनी उपलब्धियों का श्रेय एनसीएल को दिया।
गौरतलब है कि एनसीएल के विभिन्न कोयला क्षेत्रों व इकाइयों में सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।