Jos Buttler Steps Down as Captain: चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बाद इंग्लैंड ऐसी टीम है, जिसका टूर्नामेंट में लचर प्रदर्शन रहा. मोहम्मद रिजवान की कप्तानी पर भी सवाल उठ रहे हैं, पीसीबी मैनेजमेंट को भी फैंस इस हार का जिम्मेदार मानते हैं. कुछ ऐसा ही हाल इंग्लैंड क्रिकेट और उसके बोर्ड का भी है. इस बीच जोस बटलर ने भी कप्तानी छोड़ने का एलान कर दिया. लेकिन क्या उन्होंने ऐसा किया या उन्हें इसके लिए मजबूर किया गया.
जोस बटलर ने कप्तानी छोड़ने का एलान करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि ये इस निर्णय का सही समय है. आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में ही नहीं बल्कि उससे पहले कुछ सीरीज से इंग्लैंड काफी पिछड़ी टीम नजर आए रही थी. टूर्नामेंट से पहले भारत दौरे पर भी इंग्लैंड 3 मैचों की वनडे सीरीज के सभी मैच हारी थी.
जोस बटलर पर था कप्तानी छोड़ने का दबाव?
बेशक जोस बटलर ने शुक्रवार को कप्तानी छोड़ने का एलान किया लेकिन मीडिया में खबर उसी दिन आ गई थी जब टीम निराशाजनक प्रदर्शन के साथ चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुई. कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि जोस बटलर को कप्तानी छोड़ने के लिए कहा जा सकता है.
ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम से हारने के बाद इंग्लैंड बड़े उलटफेर का शिकार हुई थी. उसे चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान ने हराया था, जिसके बाद टीम की काफी आलोचना होने लगी थी.
पाकिस्तान का भी कुछ ऐसा हाल
पाकिस्तान क्रिकेट का भी हाल इंग्लैंड जैसा ही है. वहां भी कई बदलाव की तैयारी की जा रही है. हेड कोच को हटाए जाने की बात सामने आ रही है. पीसीबी पिछले कुछ समय से कई बार कोच, चयनकर्ताओं को बदल चुका है. लगता है चैंपियंस ट्रॉफी में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड भी कुछ बड़े बदलाव कर सकती है.
जोस बटलर का कप्तानी करियर
जोस बटलर ने इंग्लैंड के लिए 44 वनडे मैचों में कप्तानी की है. इसमें से 18 मैचों में इंग्लैंड जीती है जबकि 25 मैचों में हार झेलनी पड़ी है. 1 मैच बेनतीजा रहा. इसके आलावा बटलर ने 51 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में टीम का नेतृत्व किया. इसमें टीम 26 मैच जीती और 22 मैच हारी है.