{“_id”:”67c36392f2512152d10e0e24″,”slug”:”faridabad-municipal-corporation-elections-today-preparations-complete-voting-from-8-am-2025-03-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Faridabad : नगर निगम चुनाव आज, तैयारियां पूरी… सुबह 8 बजे से मतदान; 167 केंद्र संवेदनशील”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मतदान से पहले ईवीएम की जांच… – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फरीदाबाद नगर निगम क्षेत्र में आज 14 लाख 70 हजार 687 मतदाता छह मेयर समेत 221 पार्षद पद के प्रत्याशियों का भविष्य तय करेंगे। सुबह आठ बजे से शहर के 1302 बूथ पर मतदान शुरू हो जाएगा। शनिवार को पोलिंग पार्टियां मतदान कराने के लिए रवाना हो गईं। चुनाव के दौरान सुरक्षा के लिए 4 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
Trending Videos
जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि फरीदाबाद नगर निगम चुनाव के मद्देनजर 1302 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 167 संवेदनशील और 49 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। इन केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा रहेगी। शनिवार को सभी ऑब्जर्वर और रिटर्निंग अधिकारी ने सभी बूथों का निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान किसी भी बूथ पर किसी प्रकार की कोई कमी नहीं पाई गई। सभी पीठासीन अधिकारी अपने अपने निर्धारित बूथों पर तैनात मिले। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग की हिदायतों अनुसार 2 मार्च को सुबह 8 बजे मतदान शुरू होगा तथा शाम 6 बजे मतदान संपन्न होगा।
6 मेयर और 221 पार्षदों प्रत्याशियों का ईवीएम में कैद होगा भविष्य
14 लाख 70 हजार 687 मतदाता छह मेयर प्रत्याशी और 46 वार्डाें में 221 पार्षद प्रत्याशी मैदान में हैं। मेयर पद के लिए भाजपा से प्रवीण बत्रा जोशी, कांग्रेस की लता रानी चंदीला, बसपा से अधिवक्ता मंशा पासवान, आम आदमी पार्टी से निशा दलाल फौजदार समेत दो निर्दलीय प्रत्याशी संगीता यादव और अंजना शर्मा भी मैदान में हैं। संगीता यादव को समाजवादी पार्टी ने अपना समर्थन दिया है। इसके अलावा वार्ड नंबर 36 से पहले ही कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी समेत एक अन्य के नामांकन वापस लेने से यह सीट भाजपा पार्षद के हिस्से में जा चुकी है।
मतदान शुरू होने के 90 मिनट पूर्व कराया जाएगा मॉक पोल
मतदान शुरू होने से 90 मिनट पूर्व मॉक पोल करवाया जाएगा। निर्धारित चुनाव कार्यक्रम के तहत 12 मार्च को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी तथा मतगणना संपन्न होने के उपरांत चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।