रोहतक की कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल के हत्यारोपी को पुलिस ने रविवार रात दिल्ली के मुंडका से गिरफ्तार कर लिया। हत्यारोपी की पहचान झज्जर के खैरपुर गांव निवासी सचिन उर्फ ढिल्लू के रूप में हुई है। हत्यारोपी हिमानी का दोस्त था। सोशल मीडिया के माध्यम से दोनों की करीब डेढ़ साल पहले दोस्ती हुई थी। रुपये के लेनदेन को लेकर दोनों के बीच कई दिन से विवाद चल रहा था। हिमानी की हत्या के बाद उसके शव को सूटकेस में डालकर ले जाते समय की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है।
Trending Videos
2 of 6
इसी सूटकेस में मिला हिमानी का शव
– फोटो : अमर उजाला
कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। डीजीपी केके राव ने पत्रकारवार्ता में बताया कि पुलिस ने आरोपी सचिन को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि हिमानी से सचिन की कहासुनी हो गई थी। इसी दाैरान आरोपी ने डाटा केबल से गला घोंटकर हत्या कर दी थी। हत्यारोपी सचिन सोशल मीडिया के जरिये करीब डेढ़ साल से हिमानी के संपर्क में था। छः सात माह पहले दोस्ती कर घर पर आना जाना शुरू कर दिया था।
3 of 6
हिमानी नरवाल का सूटकेस में मिला शव
– फोटो : अमर उजाला
हिमानी के जेवर और लैपटाॅप ले गया था
पुलिस के अनुसार, हत्या के बाद आरोपी हिमानी की स्कूटी से अपने घर गया। इसके बाद वह वापस आया और हिमानी के लैपटॉप मोबाइल और जेवरात ले गया। आरोपी ने अगले दिन एक निजी कंपनी के पास जेवरात गिरवी रख दिए थे। उसे अंदेशा था कि वह इस मामले में फंसेगा तो पैसे की आवश्यकता पड़ेगी। पुलिस अभी हत्या का कारण पैसे का लेनदेन मान रही है। हालांकि आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। कितने पैसे का विवाद था? इस बात पर अभी पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी है।
4 of 6
हिमानी नरवाल का सूटकेस में मिला शव
– फोटो : अमर उजाला
हत्या के बाद हिमानी की स्कूटी से ही गया था घर
पुलिस ने दावा किया है कि आरोपी ने शाम पांच बजे शिवानी की हत्या की थी और फिर घर चला गया था। शव को ठिकाने लगाने के लिए वह दोबारा आया और खून के धब्बे साफ कर बाकी साक्ष्य मिटाए। पुलिस के अनुसार आरोपी हिमानी की स्कूटी से ही अपने घर गया था और फाइनेंस कंपनी के पास जेवर गिरवी रखकर पैसे ले लिए थे।
5 of 6
हिमानी के घर जांच करने पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
ऑटो से ले गया था शव
पुलिस के अनुसार सचिन ने रात 9 बजे के करीब शव को घर में रखे सूटकेस में पैक किया और इसके बाद ऑटो में सवार होकर रात को ही सांपला बस स्टैंड पहुंच गया। वहां पहुंचने पर ऑटो को छोड़कर बस स्टैंड की तरफ गया और सूटकेस को वहीं पर फेंक कर भाग गया।